मेलबर्न, 6 अक्टूबर . भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में आयोजित होगा, जिससे पहले ही इस मैच की सभी पब्लिक टिकट बिक चुकी हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने Monday को इसकी घोषणा करते हुए बताया है कि 31 अक्टूबर को होने वाले मैच से करीब तीन हफ्ते पहले ही, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दोनों देशों के बीच होने वाले टी20 मुकाबले के लिए पब्लिक टिकटों का आवंटन पूरी तरह से खत्म हो चुका है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, एमसीजी में खेले जाने वाले इस टी20 मैच के लिए एएफएल सदस्य टिकट Monday से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि एमसीसी सदस्य टिकट Tuesday से उपलब्ध होंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 19-25 अक्टूबर के बीच पर्थ, एडिलेड और सिडनी में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी. इसके बाद कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में टी20 सीरीज के पांच मैच आयोजित होंगे.
सीए के मुताबिक, मेलबर्न टी20 मैच के लिए टिकटों की जबरदस्त मांग India के सीमित ओवरों के दौरे को लेकर बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है. दोनों देशों के बीच आठ मैचों के लिए अब तक 1,75,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.
सिडनी और मनुका ओवल मैचों के लिए सार्वजनिक आवंटन पहले ही समाप्त हो चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वनडे टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं. इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जबकि टी20 टीम का जिम्मा सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है.
पिछली बार जब India ने 2020/21 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो मेहमान टीम को 1-2 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन उसी दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज इतने ही अंतर से अपने नाम की थी.
–
आरएसजी
You may also like
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई` उसकी क्लास टीचर, फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …
बजरंगबली की कृपा से इन 5 राशियों को नौकरी और व्यापार मिलेगी मनचाही सफलता, वीडियो राशिफल में देखे किन्हें लेन-देन में रहना होगा सावधान ?
राज्यपाल ने स्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर की विधिवत पूजा—अर्चना
गुरु ही बालक का सृजनकर्ता ,पालनकर्ता और अज्ञान का संहारकर्ता है : अवधेशानंद गिरी
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में लगी आग: अस्पताल अधीक्षक डॉ. भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. धाकड़ को पद से हटाया