पटियाला, 25 सितंबर . पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के कोच सुनील सग्गी ने भारत-Pakistan मैच को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच बहस और इशारेबाजी को खेल का हिस्सा बताया है.
से बात करते हुए सुनील सग्गी ने कहा, “मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच इशारेबाजी चलती रहती है. यह खेल का हिस्सा है और इसे भड़काऊ नहीं कहा जा सकता. इस तरह की घटनाएं सिर्फ मैदान में मैच के दौरान होती हैं. मैच के बाद इनका कोई असर नहीं रहता.”
सुनील सग्गी ने स्पष्ट किया कि India और Pakistan के बीच होने वाला मैच पूरी दुनिया में रोमांच और उत्साह के साथ देखा जाता है. दोनों टीमें जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाती हैं और किसी भी कीमत पर हार मानने के लिए तैयार नहीं होतीं. ऐसे में खिलाड़ियों की ओर से की जाने वाली कुछ प्रतिक्रियाएं खेल की टाइमिंग और एक्साइटमेंट का हिस्सा मानी जानी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि टीवी पर भले ही यह सब कुछ ज्यादा भड़काऊ दिखाई देता हो, लेकिन असलियत में यह सिर्फ खेल का हिस्सा होता है. आईसीसी की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईसीसी का अपना निर्णय लेने का तरीका है और वह विश्वस्तरीय दृष्टिकोण से हर चीज का अध्ययन करने के बाद ही कोई फैसला लेती है. इसलिए उसका निर्णय हमेशा सही और निष्पक्ष माना जाना चाहिए.
अभिषेक शर्मा की सराहना करते हुए सुनील सग्गी ने कहा, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने पर शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा, फाइनल में भारतीय टीम को लापरवाह नहीं होना चाहिए. मुकाबला कड़ा और रोमांचक हो सकता है, इसलिए खिलाड़ियों को पूरी तैयारी और एकाग्रता के साथ मैदान में उतरना होगा.
–
पीएके
You may also like
जेल में शुरू हुई थी इस क्रिकेटर` की Love Story, सजा काटते-काटते वकील को ही पटा लिया था
सूचना का अधिकार सशक्त हथियार, जनजागरूकता जरूरी : पीएन द्विवेदी
आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से मंडल रेल चिकित्सालय में लगा रक्तदान शिविर, 35 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर` सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
राशिफल 2 अक्टूबर 2025: सफलता के लिए अनुशासन और संतुलन का महत्व