लंदन, 23 मई . नॉर्व का एक व्यक्ति उस समय बाल-बाल बच गया जब अचानक एक कंटेनर जहाज दीवार तोड़ता हुआ उसके बगीचे में आ गया जबकि वह कुछ ही मीटर की दूरी पर अपने बेडरूम में सो रहा था.
घटना ट्रॉनहेम शहर के पास बायनेसेट में उस समय घटी जब जोहान हेलबर्ग सो रहे थे. उनके बगीचे में अचानक 135 मीटर लंबा, साइप्रस के झंडे वाला मालवाहक जहाज ‘एनसीएल साल्टेन’ घुस गया.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हेलबर्ग को इसकी जानकारी तब हुई जब उसे उसके पड़ोसी ने जगाया, जिसने जहाज को उसके घर की तरफ जाते हुए देख लिया था और उसे सचेत करने के लिए उसके घर की तरफ दौड़ा.
हेलबर्ग ने नॉर्वेजियन टेलीविजन चैनल टीवी 2 को बताया, “ऐसे समय में डोरबेल बजा, जब मैं दरवाजा खोलना पसंद नहीं करता.”
उन्होंने कहा कि वह खिड़की के पास गए और “एक बड़ा जहाज देखकर काफी हैरान रह गए.” उन्होंने कहा कि उन्हें इसके ऊपरी भाग को देखने के लिए गर्दन टेढ़ी करनी पड़ी. अगर जहाज पांच मीटर आगे दक्षिण की ओर आता तो सीधे बेडरूम में प्रवेश कर जाता. ऐसा होता तो परेशानी बढ़ सकती थी.
हेलबर्ग ने कहा, “मैंने कुछ भी नहीं सुना.” उन्हें बताया गया कि बहुत तेज आवाज हुई थी.
हेलबर्ग के पड़ोसी जोस्टीन जोर्गेनसन ने कहा कि वह जहाज की आवाज से जग गए थे, क्योंकि यह पूरी गति से हेलबर्ग के घर और जमीन की ओर बढ़ रहा था. उन्होंने कहा, “मुझे यकीन था कि हेलबर्ग घर से बाहर था, हालांकि मैंने उसके घर की कॉल बेल कई बार बजाई जिसका जवाब नहीं मिला, फिर फोन पर उससे संपर्क हुआ.”
हेलबर्ग ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जहाज नया और बड़ा पड़ोसी था लेकिन जल्द ही चला जाएगा.”
हेलबर्ग ने कहा कि वह यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि जहाज को बगीचे से कैसे हटाया जाता है, इसके लिए बहुत प्रयास करना होगा.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंटेनर जहाज पर 16 लोग सवार थे और यह ट्रॉनहेम फजॉर्ड से होते हुए दक्षिण-पश्चिम में ओरकांगर की ओर जा रहा था, तभी यह रास्ता भटक गया. नार्वे पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
–
पीएके/एकेजे
The post first appeared on .