दिल्ली, 9 अक्टूबर . केंद्र Government कड़ी मेहनत से काम कर रही है और लगातार ऐसी नीतियां बना रही है, जिससे India में पूरा इकोसिस्टम को तैयार हो रहा है. यह बयान Thursday को क्वालकॉम इंडिया के सीनियर डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेंट (आईईओटी, ऑटो, कनेक्टिविटी और ब्रॉडबैंड), मनमीत सिंह ने दिया.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए मनमीत सिंह ने कहा, “Government काफी काम रही है. लगातार नीतियां विकसित कर रही है, जिससे देश में पूरे इकोसिस्टम को तैयार करने में मदद मिल रही है.”
उन्होंने Government की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि पहले ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसका मतलब केवल India के लिए मैन्युफैक्चरिंग करना ही नहीं, बल्कि दुनिया में देश में बने गुड्स का निर्यात करना भी है. अब अगले चरण में Government देश में प्रोडक्ट डिजाइन पर फोकस कर रही है.
सिंह ने आगे कहा कि मौजूदा समय में Government सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. कई सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का ऐलान हो चुका है और आने वाले दो से तीन वर्षों में कई सेमीकंडक्टर प्लांट देश में ऑपरेशनल होंगे.
यह इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में सही कदम है, जो कि चिप से शुरू होकर प्रोडक्ट पर जाता है, जिससे आप देश में कुछ भी डिजाइन और मैन्युफैक्चर कर पाएंगे.
आईएमसी 2025 में कंपनी ने एआई और 6जी से लेकर स्मार्ट होम, कनेक्टेड डिवाइस और एडवांस कंप्यूट प्लेटफॉर्म तक कई तरह के इनोवेशन को पेश किया और बताया कि कंपनी की तकनीकें India के डिजिटल परिवर्तन को किस प्रकार गति दे रही हैं.
कंपनी ने तीन स्तंभों – पर्सनल एआई, फिजिकल एआई और इंडस्ट्रियल एआई – के माध्यम से एक इंटेलिजेंट और कनेक्टेड India के लिए अपना विजन पेश किया, जो उपभोक्ता, उद्यम और इंफ्रास्ट्रक्चर डोमेन में स्केलेबल, सुरक्षित और इंडिया-फर्स्ट सॉल्यूशन प्रदान करने पर क्वालकॉम के फोकस को दर्शाता है.
–
एबीएस/
You may also like
Karwa Chauth 2025: जाने करवा चौथ पर आज आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
Baba Vanga: क्या 2026 में हो जाएगा दुनिया का अंत? बेहद चौकानें वाली है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
अयोध्या विस्फोट: CM योगी ने जताया दुख, घायलों को हर संभव मदद देने के दिए निर्देश
Health Tips- खाली पेट दूध और केला सेवन से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
Teeth Care Tips- शरीर में इस विटामिन की कमी से होने लगते हैं दांत खराब, जानिए कौनसा हैं वो विटामिन