मुंबई, 29 अप्रैल . टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने हिंदू धर्म के पवित्र दिन अक्षय तृतीया को लेकर अपनी राय रखी. काम्या ने बताया कि वह नई शुरुआत को किसी खास तारीख तक सीमित नहीं रखती हैं. अभिनेत्री का मानना है कि किसी भी काम को करने का सबसे सही समय होता है “अभी.”
काम्या ने नई शुरुआत को लेकर कहा, ”अक्षय तृतीया को अक्सर कुछ नया शुरू करने के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है. चाहे वह कुछ खास खरीदना हो, नई शुरुआत हो या जीवन का कोई बड़ा फैसला लेना हो. मैं व्यक्तिगत रूप से नई शुरुआत को किसी विशेष तिथि या मुहूर्त तक सीमित नहीं रखती, मैं उन लोगों का बहुत सम्मान करती हूं, जो ऐसी परंपराओं को लेकर चलते हैं और उससे सकारात्मकता पाते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर आपके इरादे नेक हैं और आपका दिल नए सफर के लिए तैयार है, तो हर दिन शुरुआत के लिए अच्छा है.”
उन्होंने बताया, “सबसे खास बात है कि डर या झिझक के कारण अपने सपनों को टालना या इग्नोर करना सही नहीं है. इसके लिए पहला कदम उठाना चाहिए, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो. यह बहुत मायने रखता है. एक नई शुरुआत के लिए बेहतरीन दिन की नहीं, बल्कि साहस और खुद पर विश्वास की जरूरत होती है.”
काम्या ने कहा, “मैं साहसिक कदम उठाने में विश्वास रखती हूं. जब भी दिल को कुछ नया करने का मन करे, चाहे वह कितना भी चुनौतीपूर्ण हो, उसके लिए कोशिश जरूर से करनी चाहिए. कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना हो या किसी तरह की खरीददारी हो, हमें बस इसके लिए मजबूती के साथ आगे बढ़ना चाहिए. जीवन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है और “सही क्षण” का इंतजार करना एक बहाना बन सकता है. जो चीज ज्यादा मायने रखती है वह कैलेंडर पर पड़ी तारीख नहीं बल्कि इरादा और एक्शन है. इसलिए जो लोग इसे मनाते हैं, उनके लिए यह पर्व ताकत और नई शुरुआत लेकर आए और जो लोग परंपरा का पालन नहीं करते हैं- वे भी इस पल को नई शुरुआत के तौर पर लें. आखिरकार, शुरुआत करने का सबसे अच्छा समय हमेशा ‘अभी’ होता है.”
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी.
–
एमटी/
The post first appeared on .