शामली, 7 सितंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में हैं, जो एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे.
जयंत चौधरी से पत्रकारों ने सवाल किया, ‘उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए विजय होगा?’ इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “वह बिल्कुल तय है, क्योंकि संख्याबल पर चुनाव है. एनडीए में कोई इधर-उधर नहीं होने वाला है, बल्कि विपक्ष के कई सांसद एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए तैयार हैं.”
इस दौरान, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने बिहार चुनावों से पहले ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर विपक्ष को जवाब दिया. उन्होंने आरोप लगाए, “विपक्ष डर फैला रहा है. चुनाव आयोग की यह प्रक्रिया पहले से चली आ रही है. जो लोग गांव से शहर में चले जाते हैं, उनकी दो जगह वोट हो जाती हैं और लोग ग्राम प्रधान तक के चुनाव में वोट डालने के लिए गांव में आते हैं. यह चुनाव निष्पक्ष होगा, विपक्ष बेवजह डर फैला रहा है.”
जीएसटी सुधार को लेकर भी जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे किसानों को फायदा होगा. जो ट्रैक्टर या अन्य कृषि यंत्र महंगे दामों पर मिलते थे, अब उन पर राहत मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की नजर सरकार के हर फैसले पर रहती है.
गन्ना किसानों को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि गन्ना मूल्य बढ़ाना State government का काम है. वह सरकार से संपर्क करके किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने Sunday को उत्तर प्रदेश के शामली में कवर्ड कबड्डी मैदान का उद्घाटन किया. यह कबड्डी मैदान शामली जिले के ग्राम कनियान स्थित चौधरी रतन पोडिया खेल परिसर में बनाया गया है. इसके लिए जयंत चौधरी ने सांसद निधि से 25 लाख रुपए दिए.
–
डीसीएच/
You may also like
आज का मेष राशिफल, 9 सितंबर 2025 : खर्च पर आपको कंट्रोल करना चाहिए, यात्रा का संयोग बनेगा
तीन पति, सभी` ने छोड़ा, BF भी दे गया प्रेग्नेंट GF को धोखा, बच्चा होने के 6 महीने बाद हुआ ऐसा खुलासा कि…
सड़क पर तड़प` रही थी लड़की ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
RailTel Share: नवरत्न कंपनी रेलटेल की झोली में गिरा ₹396 करोड़ का प्रोजेक्ट; 9 Sep को दिखेगा फुल एक्शन
महाभारत युद्ध का रहस्य: शवों का गायब होना और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया