वाशिंगटन, 16 अक्टूबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में अमेरिकी केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) को सीक्रेट ऑपरेशन चलाने की मंजूरी दे दी है. अमेरिकी President के इस फैसले पर वेनेजुएला के President निकोलस मादुरो का रिएक्शन भी सामने आया.
वेनेजुएला के President ने ट्रंप के फैसले की कड़ी निंदा की. Wednesday (स्थानीय समय) को व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए, President ट्रंप ने कराकस पर कैदियों और मानसिक रोगियों को अवैध रूप से अमेरिका में घुसने और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी करने का आरोप लगाया.
President ट्रंप ने बिना कोई सबूत दिए आरोप लगाया, “उन्होंने अपनी जेलों को संयुक्त राज्य अमेरिका में खाली कर दिया है और हजारों कैदियों और मानसिक संस्थानों, पागलखानों के लोगों को वहां आने की अनुमति दे दी है.”
इसे लेकर अमेरिकी President से पूछा गया कि क्या उन्होंने सीआईए को मादुरो की हत्या करने की अनुमति दी थी? अमेरिकी President ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा, “मुझे लगता है कि वेनेज़ुएला पर दबाव बढ़ रहा है.”
President ट्रंप ने आगे कहा कि हम वेनेजुएला पर जमीनी हमले करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि समुद्र पर हमारा पूरा नियंत्रण है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, President ट्रंप की टिप्पणी के तुरंत बाद, मादुरो ने सीआईए द्वारा रची गई तख्तापलट की निंदा की.
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, यह नया कदम सीआईए को वेनेज़ुएला और कैरिबियन में घातक मिशन चलाने के साथ-साथ इस क्षेत्र में व्यापक अमेरिकी सैन्य अभियानों के साथ समन्वय करने की अनुमति देता है.
एनवाईटी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप Government के अधिकारियों ने “निजी तौर पर स्पष्ट किया है कि इस ऑपरेशन का अंतिम लक्ष्य मादुरो को सत्ता से हटाना है.” न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 10,000 अमेरिकी सैनिक, आठ युद्धपोत और एक पनडुब्बी वर्तमान में कैरिबियन में तैनात हैं, जिनमें से अधिकांश प्यूर्टो रिको में स्थित हैं.
सितंबर से, व्हाइट हाउस ने पांच अमेरिकी हमलों के बारे में बताया था. व्हाइट हाउस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, वेनेज़ुएला के पास अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में पांच कथित ड्रग-तस्करी करने वाली नावें नष्ट की गईं, जिनमें कुल 27 लोग मारे गए थे.
अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन की 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि कुछ कोकीन वेनेजुएला के रास्ते दक्षिण अमेरिका से बाहर जाती है, रिपोर्ट में यह भी साफ कर दिया गया है कि वेनेजुएला अमेरिका जाने वाली दवाओं का मुख्य सोर्स नहीं है. मादुरो ने बार-बार वाशिंगटन की कार्रवाइयों की निंदा करते हुए इसे लैटिन अमेरिका में शासन परिवर्तन और सैन्य विस्तार का प्रयास बताया है.
ऐतिहासिक रूप से, सीआईए लैटिन अमेरिका में कई तख्तापलट और गुप्त अभियानों में कुख्यात रूप से शामिल रही है.
–
केके/डीएससी
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा