New Delhi, 29 अक्टूबर . दिल्ली हाईकोर्ट ने 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर दाखिल जनहित याचिका (पीआईएल) पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. याचिका में फिल्म पर आरोप लगाया गया था कि इसमें इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और इसके रिलीज होने से देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है.
बता दें कि याचिका दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अब्बास ने दायर की थी. इसमें फिल्म के निर्माता, निर्देशक और Actor परेश रावल को पक्षकार बनाया गया है. साथ ही याचिकाकर्ता ने केंद्र Government और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को भी पक्षकार बनाया था. याचिकाकर्ता का दावा है कि फिल्म ताजमहल और उससे जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी को गलत तरीके से पेश करती है, जिससे जनता के बीच भ्रम फैल सकता है और धार्मिक और सांप्रदायिक तनाव पैदा होने का खतरा है.
याचिका में यह भी कहा गया कि फिल्म बनाने वाली टीम की पिछली फिल्में Political दृष्टिकोण को बढ़ावा देती रही हैं. उदाहरण के तौर पर याचिकाकर्ता ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ का जिक्र किया, जो पहले भी विवादित और Political रूप से संवेदनशील मानी गई थीं.
शकील अब्बास का तर्क था कि ‘द ताज स्टोरी’ भी उन्हीं उद्देश्यों को लेकर बनाई जा रही है और इसमें इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
याचिका में फिल्म के ट्रेलर का हवाला देते हुए कहा गया था कि ट्रेलर में कई ऐतिहासिक तथ्यों का गलत चित्रण किया गया है.
याचिकाकर्ता का कहना था कि सीबीएफसी ने ट्रेलर और फिल्म की सामग्री की जिम्मेदारी से जांच नहीं की, जिससे जनता में भ्रम फैल सकता है.
याचिकाकर्ता ने अदालत से फिल्म की सर्टिफिकेशन को दोबारा जांचने की मांग की थी. इसके अलावा यह भी कहा गया कि फिल्म में स्पष्ट डिस्क्लेमर (सावधानी नोटिस) जोड़ा जाए और यदि जरूरी हो तो कुछ आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाएं.
हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.
–
पीके/एएस
You may also like

अरशद वारसी ने बताई पेरेंट्स की 1 सबसे बड़ी गलती, जिसे सुनकर माता-पिता खुद को ही कोसने लगेंगे

सिनेजीवन: जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा ने ब्रह्मपुत्र में विसर्जित की अस्थियां और 'आशुतोष राणा थोड़े आक्रामक हैं'

पलानीस्वामी की एआईएडीएमके के बूथ-लेवल नेताओं से अपील, 'एसआईआर प्रक्रिया को लेकर हों सजग'

राहुल गांधी की चुनावी सभा पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, 'टूटा हुआ कांच कभी नहीं जुड़ता'

'सरˈ प्लीज पास कर दो मेरी शादी होने वाली है परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान﹒




