श्रीनगर, 24 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले में शामिल पांच आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है. इनमें तीन पाकिस्तानी नागरिक और दो जम्मू-कश्मीर के निवासी बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने आतंकी हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं.
जांच एजेंसियों ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की, जिनके नाम आसिफ फौजी (उपनाम मूसा), सुलेमान शाह (उपनाम यूनुस) और अबू तल्हा (उपनाम आसिफ) हैं. इसके अलावा, घाटी के दो अन्य आतंकवादियों की भी पहचान की गई, जिनमें अदिल गुरी, अनंतनाग के बिजबेहरा का स्थानीय निवासी, जो 2018 में पाकिस्तान गया था और पुलवामा का अहसन शामिल हैं. अहसन भी 2018 में पाकिस्तान गया था.
जांचकर्ताओं की मानें तो कश्मीरी आतंकवादी हाल ही में पाकिस्तान से वर्षों के प्रशिक्षण के बाद भारत में घुसपैठ करके आए थे, लेकिन फौजी और शाह कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय थे और पहले भी पूंछ सहित अन्य हमलों में शामिल थे.
यह भी जानकारी सामने आई कि आतंकवादियों ने हमले के दौरान विशेष रूप से पुरुषों को धार्मिक पहचान साबित करने को कहा था.
जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने हमले के बाद तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए हैं. इसके साथ-साथ इनकी सूचना देने वाले को 20-20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने एक हमलावर की पहचान मूसा के रूप में की है. अधिकारी ने कहा कि वह संभवतः मई 2024 में पूंछ में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुए हमले में भी शामिल था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम श्रीनगर में तैनात है ताकि गहन जांच की जा सके. इसका नेतृत्व इंस्पेक्टर जनरल विजय सखारे कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि संघीय आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने पहले ही जांच अपने हाथ में ले ली है, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मदद कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के एक सहयोगी सैफुल्लाह कसूरी की भूमिका की जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कसूरी को इस साल 2 फरवरी को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि “कश्मीर 2 फरवरी, 2026 तक ‘पवित्र भूमि’ बन जाएगा” और “आने वाले दिनों में मुजाहिदीन अपने हमले तेज कर देंगे और कश्मीर आजाद हो जाएगा”.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
महेश जोशी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर Gehlot ने दिया बड़ा बयान, कहा- भाजपा का एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट बन चुके...
Gold Surges 35% Since Last Akshaya Tritiya, Investors Eye Safe Haven Amid Global Uncertainty
KKR vs PBKS Head to Head: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड
2024 की अक्षय तृतीया से अभी तक सोने में हुआ 35 प्रतिशत का फायदा, अगली अक्षय तृतीया तक कैसी रहेगी सोने की चाल?
देवर ने फाड़े कपड़े, पति ने दी तीन तलाक की सजा!