मास्को, 15 अगस्त . रूसी मीडिया ने Friday को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आगामी बैठक के दौरान रूस अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा.
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अलास्का पहुंचने पर रोसिया-24 टीवी चैनल से कहा, “हम पहले से कुछ भी योजना नहीं बना रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारे पास तर्क हैं, एक स्पष्ट और समझने योग्य स्थिति है.”
उन्होंने आगे कहा कि वे अपने तर्क स्पष्ट करेंगे.
उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की रूस यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण आधारशिला रखी गई थी. हमें उम्मीद है कि यह अत्यंत उपयोगी बातचीत कल भी जारी रहेगी.
पुतिन और ट्रंप की Friday को अलास्का के एंकोरेज में मुलाकात होने वाली है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि बैठक की शुरुआत एक-एक सत्र से होगी, जिसमें केवल दोनों नेता और उनके दुभाषिए शामिल होंगे, इसके बाद दोनों पक्षों के पांच-पांच प्रतिनिधियों के साथ विस्तारित वार्ता होगी.
उशाकोव ने कहा कि वार्ता में यूक्रेन संकट के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, साथ ही शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कार्यों पर और वर्तमान और सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाएगा.
ट्रंप ने Thursday को अनुमान लगाया कि अमेरिकी राज्य अलास्का में पुतिन के साथ उनकी आगामी बैठक के सफल न होने की 25 प्रतिशत संभावना है.
फॉक्स न्यूज रेडियो के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी बैठक “शतरंज के खेल” की तरह है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पुतिन रूस-यूक्रेन संघर्ष पर एक समझौते तक पहुंचने की दिशा में प्रगति करने के इरादे से आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यदि बैठक के दौरान सकारात्मक प्रगति होती है, तो यह दूसरी बैठक के लिए आधार तैयार करेगी, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की भी शामिल होंगे.
ट्रंप ने Wednesday को चेतावनी दी कि यदि पुतिन यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष में युद्धविराम विराम पर सहमत होने से इनकार करते हैं तो रूस को बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
–
एकेएस/एएस
You may also like
पेट दर्द से परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पासˈ चेक किया तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट
डिजिटल डेटा की मांग सही है SIR... चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट अपडेट अभियान पर एक्सपर्ट योगेंद्र यादव का इंटरव्यू
भाभी को हुआ प्यार, देवर से बोली- बाबू इनकोˈ मार दोगे क्या? ले लो 50 हजार, फिर पति मिला…
War 2 Box Office: ऋतिक और Jr NTR की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर गाड़ा झंडा! दूसरे दिन की कमाई से 100 करोड़ पार
बाजार की दवा नहीं ये देसी रोटी है हरˈ मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर रूसी जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान