Mumbai , 28 सितंबर . India और Pakistan के बीच होने वाले एशिया कप के फाइनल मैच को लेकर कोच और पूर्व खिलाड़ियों ने भरोसा जताया कि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों की प्रशंसा की है.
यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने से कहा कि फाइनल मैच में India की ही जीत होगी और टीम पूरी तरह से सक्षम है. टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही है, उससे लगता है कि Pakistanी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं पहुंच पाएंगे.
उन्होंने अभिषेक शर्मा की तारीफ की और कहा कि वह फॉर्म में हैं और अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभिषेक के अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन भी मजबूत बल्लेबाज हैं, जिससे टीम की बैटिंग काफी मजबूत है.
कोच ज्वाला सिंह ने कहा, “अभिषेक शर्मा अच्छे रन बना रहे हैं और गेंदबाज भी अच्छा कर रहे हैं. मुझे लगता है ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए.”
हालांकि, उन्होंने सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि टी-20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, इसलिए ओवर कॉन्फिडेंस से बचना चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर राजेश पवार ने भी टीम इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि India ने एशिया कप में Pakistan के खिलाफ पिछले दोनों मैच जीते हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि फाइनल मुकाबला भी India आराम से जीतेगा. उन्होंने कहा, “मैच में अभिषेक शर्मा के बैट से रन आना बहुत जरूरी है, वहीं सूर्यकुमार यादव को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि फील्डिंग इस मैच में सबसे अहम होगी. पूरे टूर्नामेंट में 40-50 कैच छूटे हैं, लेकिन फाइनल में भारतीय फील्डिंग पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
पूर्व विकेटकीपर और कोच विनय सावंत ने कहा कि मैच में अभिषेक शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव का अहम रोल होगा. यह अच्छी बात होगी कि पिछले दो मैच हमने Pakistan के साथ खेले हैं और इन मुकाबलों में काफी कुछ सीखा है.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
पंजाब-हरियाणा में विजयादशमी का उत्साह, जगह-जगह रावण दहन
राजस्थान: जयपुर के कई इलाकों में बारिश, शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी
Chanakya Niti: पति को भिखारी से राजा` बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके में हमला, दो लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला है
किसी के चेहरे की कॉपी करके आपत्तिजनक वीडियो बनाने का चलन, क्या इस क़ानून के ज़रिए किया जा सकता है बचाव