बीजिंग, 25 अगस्त . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और मैक्सिको स्थित चीनी दूतावास ने 23 अगस्त को मैक्सिको सिटी में ‘शांति की गूंज’ शीर्षक सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया. मैक्सिको की मीडिया, सांस्कृतिक जगत और थिंक टैंक के 150 से अधिक मेहमानों ने इसमें भाग लिया.
इस अवसर पर सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने भाषण देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि इतिहास की स्मृति और सत्य समय बीतने के साथ नहीं मिटेंगे. इससे हमें जो ज्ञान प्राप्त होगा, वह सदैव वास्तविकता को प्रतिबिंबित करेगा और भविष्य दिखाएगा.
शन हाईश्यांग ने कहा कि इस साल चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ है. सीएमजी अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ सहयोग बढ़ाना चाहता है, ताकि एकता से चुनौतियों का सामना किए जाने के साथ सहयोग से विकास किया जा सके.
वहीं, मैक्सिकन सीनेट की एशिया-प्रशांत समिति की अध्यक्ष जेडकोल पोलेविंस्की ने कहा कि विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय चीन द्वारा किए गए बड़े योगदान और बलिदान से अलग नहीं हो सकती. चीन कभी भी अन्य देशों पर आक्रमण नहीं करता और अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता. चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहता है और दुनिया के साथ समृद्धि के लिए प्रयास करता है. अब दुनिया में एकतरफावाद आदि अनिश्चितता बढ़ रही है. चीन बहुध्रुवीय विश्व की वकालत करता है और वैश्विक बहुपक्षीय व्यवस्था की रक्षा करता है. चीन का विकास अनुभव दुनिया के विभिन्न देशों के लिए सीखने लायक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
थराली में दुकानों व मकानों से मलबा हटाने के कार्य में आई तेजी
DSSSB सहायक अधीक्षक (पोस्ट कोड: 111/23) परिणाम 2025 की घोषणा
50MP कैमरा और 45W चार्जिंग : Poco X7 देगा Moto G35 को टक्कर?
राजस्थान आरएसएमएसएसबी ऊपरी प्राथमिक स्कूल शिक्षक 2022 (एसएसटी) अंतिम परिणाम जारी
Naval Dockyard Recruitment 2025: नोटिफिकेशन जारी, 286 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें