नई दिल्ली, 9 मई . भारत ने शुक्रवार को आयोजित आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान को और अधिक वित्तीय सहायता दिए जाने का कड़ा विरोध किया और इस्लामाबाद के पिछले रिकॉर्ड पर गंभीर चिंता व्यक्त की. साथ ही कहा कि बेलआउट से नकदी की कमी से जूझ रहा देश सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित करने में सक्षम हो रहा है.
भारत ने बैठक में लचीलापन और स्थिरता सुविधा (आरएसएफ) ऋण कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान को 1.3 बिलियन डॉलर का नया ऋण देने के प्रस्ताव पर मतदान से खुद को अलग रखा.
बैठक में भारत के प्रतिनिधि परमेश्वरन अय्यर ने कहा, “जबकि कई सदस्य देशों ने चिंता जताई कि आईएमएफ जैसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से प्राप्त होने वाले पैसे का सैन्य और राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवादी उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग किया जा सकता है, आईएमएफ की प्रतिक्रिया प्रक्रियात्मक और तकनीकी औपचारिकताओं से घिरी हुई है. यह एक गंभीर कमी है जो यह सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता को उजागर करती है कि वैश्विक वित्तीय संस्थानों द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं में नैतिक मूल्यों को उचित रूप से ध्यान में रखा जाए.”
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पाकिस्तान आईएमएफ से लंबे समय से ऋण ले रहा है, जिसका कार्यान्वयन और आईएमएफ की कार्यक्रम शर्तों के पालन का बहुत खराब ट्रैक रिकॉर्ड है.
पिछले साल सितंबर में, आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए ईएफएफ के तहत 5.32 अरब सिंगापुर डॉलर (यानी लगभग सात अरब डॉलर) की राशि में 37 महीने की विस्तारित व्यवस्था को मंजूरी दी थी. हालांकि तत्काल एक बिलियन डॉलर का वितरण किया गया, लेकिन शुक्रवार को बैठक पाकिस्तान के लिए वित्त पोषण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी.
वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, “अगर पिछले कार्यक्रम एक ठोस व्यापक आर्थिक नीति वातावरण बनाने में सफल होते, तो पाकिस्तान एक और बेलआउट कार्यक्रम के लिए फंड से संपर्क नहीं करता. भारत ने बताया कि इस तरह का ट्रैक रिकॉर्ड पाकिस्तान के मामले में आईएमएफ कार्यक्रम डिजाइनों की प्रभावशीलता या उनकी निगरानी या पाकिस्तान द्वारा उनके कार्यान्वयन पर सवाल उठाता है.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
वंदे भारत ट्रेन के आगे लेट कर युगल ने की आत्महत्या
इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोपी रांची का युवक गिरफ्तार
मदर्स डे पर सलमान ने शेयर की मां सलमा और हेलन के साथ फोटो, फैंस बोले – 'आप मुस्कुराते हुए अच्छे लगते हैं'
Relationship Tips: 40 साल उम्र होने के बाद महिलाएं अपने पति से करती है इस चीज की उम्मीद.. फिर रिश्ता होता है मजबूत ˠ
Ricky Ponting Stops Foreign Punjab Kings Players From Leaving India After Ceasefire Announcement