रांची, 4 नवंबर . Jharkhand हाईकोर्ट ने राज्य के बाल कल्याण विभाग में महिला सुपरवाइजर के 421 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक बरकरार रखी है.
नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर Tuesday को जस्टिस आनंद सेन की बेंच में हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों ने दलीलें पेश कीं. प्रार्थियों की ओर से यह तर्क दिया गया कि जेएसएससी की ओर से सुपरवाइजर के पदों पर नियुक्ति के जारी विज्ञापन में केवल महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो संविधान के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है, क्योंकि किसी वर्ग को शत-प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा सकता.
दूसरी तरफ, आयोग की ओर से बताया गया कि संबंधित विज्ञापन ‘महिला कैडर’ के पदों के लिए जारी किया गया था, इसलिए इसमें केवल महिलाओं से आवेदन मांगे गए.
जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल और राज्य Government की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा. उन्होंने कोर्ट को बताया कि यह पद विशेष रूप से महिला पर्यवेक्षकों (सुपरवाइजरों) के लिए आरक्षित हैं, जिनकी नियुक्ति और पदस्थापना बाल संरक्षण और महिला कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए की जानी हैं.
जेएसएससी ने महिला सुपरवाइजर के 421 पदों पर नियुक्ति के लिए सितंबर 2023 में विज्ञापन जारी किया था. करीब एक साल बाद सितंबर 2024 में इसकी परीक्षा ली गई. इस वर्ष परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया गया.
आयोग ने यह कहते हुए कुछ प्रार्थियों को चयन सूची से बाहर कर दिया कि उनकी शैक्षणिक योग्यता विज्ञापन में निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है, जबकि सूची से बाहर किए गए और परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके पास मुख्य विषय की जगह सहायक विषय की डिग्री है. नियमावली में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि सहायक विषयों (सब्सिडियरी) की डिग्री वाले अभ्यर्थी योग्य नहीं माने जाएंगे.
हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि फिलहाल नियुक्ति पर लगी रोक बरकरार रखी है. मामले पर अगली सुनवाई 6 नवंबर को निर्धारित की गई है.
–
एसएनसी/पीएसके
You may also like

बिहार की जनता तेजस्वी के जंगलराज के सपने को मूर्त रूप नहीं लेने देगी : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

IPL Auction: 23 करोड़ के 'सुपरस्टार' को IPL 2026 नीलामी से पहले रिलीज़ करेगी SRH ?

Video: प्लास्टिक की कुर्सी के छेद में फंस गई युवती की ऊँगली! फिर जो हुआ उसे सुन रह जाएंगे दंग, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र निकाय चुनाव की घोषणा पर अबू आजमी का आरोप, भाजपा के इशारे पर काम कर रहा आयोग

गोविंदा ने पत्नी सुनीता के विवादास्पद बयानों पर मांगी माफी




