गांधीनगर, 9 नवंबर . Odisha के Governor डॉ. हरिबाबू कंभमपति ने गांधीनगर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल का अभिनंदन किया. Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा से पूरे देश में मनाए जा रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर इस वर्ष एकतानगर में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के साथ आयोजित India पर्व में Odisha के Governor Saturday को उपस्थित थे.
सरदार साहब की 150वीं जयंती का भव्य समारोह नर्मदा जिले के एकतानगर में India पर्व और एकता प्रकाश पर्व से 15 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इस India पर्व में प्रतिदिन रात्रि में देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत करके विविधता में एकता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा रहा है, जो हमारी विशेषता है. एक भारत, श्रेष्ठ India के अंतर्गत, जिन राज्यों की कलाकृतियां इस महोत्सव में प्रदर्शित और प्रस्तुत की जाती हैं, उनके गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हैं.
India पर्व में 8 नवंबर को Odisha राज्य के कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर Governor डॉ. हरिबाबू कंभमपति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने एकता नगर में एकता प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर रिवर बेड पावर हाउस, बटरफ्लाई पार्क, फूड कोर्ट, हस्तशिल्प हाट, थीम मंडप आदि का भी अवलोकन किया.
गांधीनगर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल के साथ अपनी अभिनंदन सभा के दौरान Odisha के Governor ने एकतानगर को एक संपूर्ण विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में राज्य Government की सफलता की सराहना की.
उन्होंने India पर्व में भाग लेने आए कलाकारों, हस्तशिल्प कारीगरों और पर्यटकों के लिए की गई सुंदर व्यवस्थाओं से प्रभावित होने की भावना व्यक्त की और राज्य Government को बधाई दी. Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Odisha के Governor को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. इस सद्भावना यात्रा के अवसर पर Chief Minister की अतिरिक्त प्रधान सचिव अवंतिका सिंह ने Governor का स्वागत किया और उनका हार्दिक स्वागत किया.
–
डीकेपी/
You may also like

उपचुनाव में झामुमो कर सकता है प्रशासन का दुरुपयोग: आदित्य

अंता विधानसभा उपचुनाव: चुनाव के लिए सोमवार को होंगे मतदान दल रवाना

हरमाडा हादसा मामला: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आए घायल ने तोड़ा दम

बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक 8 सफेद खाद्य पदार्थ

11 नवम्बर से नियमित चलेगी बनारस-खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस




