Next Story
Newszop

राजस्थान में दिखा पश्चिम विक्षोभ का असर, बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Send Push

राजस्थान, 5 मई . देश के कई राज्यों में पश्चिम विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है. राजस्थान में सोमवार सुबह से ही तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. इस दौरान ब्यावर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में मौसम का खास असर दिखाई दिया. सवेरे से ही तेज आंधी और अंधड़ के साथ बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

सोमवार की सुबह से ब्यावर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है. अचानक हुई बारिश और तेज ठंडी हवा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बादलों की गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई है. तेज ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है.

वहीं, चित्तौड़गढ़ में भी मौसम ने करवट बदला है. यहां पर भी पश्चिमी विक्षोभ का देखने को मिला. सवेरे से ही तेज आंधी और अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. इस दौरान छोटे-छोटे आकार के ओले भी गिरे.

सोमवार को भी राजस्थान के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं. जिसे लेकर मौसम विभाग ने आज भी 11 जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इधर, मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को राज्य के चूरू जिले में ओला वृष्टि और राज्य में मेघगर्जन के साथ हुई हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. सबसे ज्यादा वर्षा शेरगढ़ (जोधपुर) में 63 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा कुछ जिलों में हीट वेव का असर भी रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 35.8 डिग्री, अलवर 37.8 डिग्री, जयपुर में 36.7 डिग्री, सीकर में 36.0 डिग्री, कोटा में 37.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री, बाड़मेर में 39.6 डिग्री, जैसलमेर में 39.6 डिग्री, जोधपुर में 37.3 डिग्री, बीकानेर में 35.0 डिग्री, चूरू में 35.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 38.2 डिग्री और माउंट आबू में 27.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

बारिश से मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है लेकिन दिक्कतें भी कम नहीं हैं. खेतों में पड़ी गेहूं की फसल खराब होने की आशंका से किसान परेशान हैं. दूसरी तरफ शादी का सीजन होने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को भी मौसम इसी तरह बना रह सकता है.

राजसमंद में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है. हल्की बूंदाबांदी के बीच तेज बारिश का दौर सुबह से ही जारी है. सुबह से ही आंधी और तेज तूफान से अंधेरा छा गया. सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या से भी लोग परेशान दिखे.

एएसएच/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now