New Delhi, 13 अक्टूबर . केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया.
इस समारोह में मनसुख मांडविया ने कहा, “मैं सभी मेडलिस्ट को बधाई देता हूं. उनके कोच को भी बधाई देता हूं. कोच ही एथलीट्स को तैयार करता है. हमारे देश को कोचों के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. कोचिंग के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे एथलीट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए विदेश जा सकें, अंतरराष्ट्रीय कोच India में प्रशिक्षण लेने आएं और हमारे अपने कोचों को विदेशों में प्रशिक्षण के अवसर मिलें. हमारा लक्ष्य India की अपनी प्रणाली को मजबूत और समन्वित करके देश में ही सक्षम और विश्वस्तरीय कोच तैयार करना है.”
उन्होंने कहा, “आज के वक्त में Governmentी नौकरी में 30 हजार से अधिक स्पोर्ट्स कोटा से एथलीट हैं. एथलीट्स की कमाई का जरिया सुनिश्चित करने के लिए स्पोर्ट्स कोटा का प्रावधान रखा गया है. स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी पर लगे जो एथलीट कोच बनना चाहते हैं, उन्हें ट्रेनिंग देकर कोच के रूप में काम दिया जाएगा. India की खेल नीति को पूरे विश्व में सराहा गया है. पीएम मोदी ने स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पास करके हमारे गोल्ड की दिशा में आगे बढ़ने के लिए रास्ता सुनिश्चित कर दिया है. यह आगामी 1-2 महीनों में लागू हो जाएगा, ताकि हम खेलों में पारदर्शिता ला सकें. स्पोर्ट्स सेक्टर राजनीति करने का मंच नहीं है.”
खेल मंत्री ने पीएम मोदी के विजन को दोहराते हुए कहा, “पीएम मोदी ने कहा है कि 2036 ओलंपिक में India को टॉप-10 देशों में आना है. उन्होंने विजन दिया है कि 2047 में हमें टॉप-5 में आना है. जब लक्ष्य तय करते हैं, तो रास्ता तय करना बेहद जरूरी है.”
इस मौके पर ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा, “हम फिलहाल वर्ल्ड चैंपियन और एशियन गेम्स जैसे इवेंट्स की तैयारी कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि जितना ज्यादा हो सके, अपनी स्किल को निखार सकें. टोक्यो ओलंपिक ने मुझे काफी कुछ सिखाया है.”
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
किसानों ने श्रमदान कर की टूटे नहर की मरम्मत
जबलपुर के गोहलपुर में ईदगाह कमेटी को लेकर विवाद, पुलिस ने 18 लोगों को किया गिरफ्तार
सरिस्का का नाम बदलकर भर्तृहरि अभ्यारण रखने की मांग पर ग्रामीणों का आंदोलन तेज
रात को सोने से पहले भूलकर भी न` पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
नहाती नहीं है बीवी आती है बदबू, मैडम` मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी