करनाल, 24 अप्रैल . हरियाणा के करनाल जिले के निवासी विनय नरवाल की आतंकी हमले में शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दुखद घटना के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया.
दोनों नेताओं ने इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और सरकार से अपराधियों को सजा दिलाने का आह्वान किया.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात के दौरान कहा, “यह घटना न केवल करनाल के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. विनय नरवाल ने अपने परिवार और समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया. उनका जीवन उपलब्धियों से भरा था. इस घिनौनी वारदात ने हर देशवासी की आत्मा को झकझोर दिया है. हम सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि देश इस हमले का करारा जवाब देगा. आतंकवादियों और उनके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनकी जड़ों तक पहुंचकर उन्हें सजा दी जाएगी.”
विनय नरवाल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी इस घटना को अमानवीय और बर्बर बताया. उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक घटना है. देश के दुश्मनों ने इस कायरतापूर्ण हमले को अंजाम दिया है. सरकार इस हमले का कड़ा जवाब देगी. जिन्होंने यह अपराध किया, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.”
वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना जताई. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कायराना कृत्य देश के लिए असहनीय दुख है. शहीद विनय एक होनहार सैनिक थे, जिनके परिवार ने उन्हें देश सेवा के लिए तैयार किया था. दुनिया के कई देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे. स्थानीय सैन्य शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी और नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे. उनके इस दौरे के दौरान 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य कमांडर मौजूद रहेंगे.
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
25 अप्रैल की शाम इन 4 राशियों के जीवन लाएगी खुशियों की बहार, चमकेगा भाग्य
इन कारणों से लोग बनाते हैं नाजायज संबंध, जानिए क्या है इसकी मुख्य वजह ♩ ♩♩
पहलगाम आतंकी हमला: सीमा के पास 'राफेल' विमानों ने भरी उड़ान! पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 'मिशन अटैक'?
Apple Encourages Users to Go Case-Free with iPhone 16, Thanks to Ceramic Shield Durability
ससुरालवालों के लिए सोने की चिड़िया बनी काजल राघवानी, दहेज के लिए ले ली जान, देखें अमीरों का दहेज का शानदार ट्रेलर