बीकानेर, 22 मई . राजस्थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
दरअसल, देशनोक स्टेशन को खास तौर पर स्थानीय वास्तुकला परंपराओं को दर्शाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें मेहराब और सजावटी स्तंभ भी शामिल किए गए हैं.
इससे पहले, पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया. इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशनोक में स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना भी की थी.
प्रधानमंत्री मोदी देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इस योजना का उद्देश्य देश भर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को उन्नत यात्री सुविधाओं और क्षेत्रीय वास्तुकला एकीकरण के साथ आधुनिक परिवहन केंद्रों में बदलना है.
लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित 103 स्टेशन 86 जिलों में स्थित हैं और इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रमुख और छोटे स्टेशन शामिल हैं.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के रेलवे स्टेशनों को बेहतर यात्री सुविधाएं, दिव्यांगजनों के लिए सुगमता और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध डिजाइन प्रदान करने के लिए अपग्रेड किया जा रहा है.
महाराष्ट्र में जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया जा रहा है उनमें आमगांव, चंदा किला, चिंचपोकली, देवलाली, धुले, केडगांव, लासलगांव, लोनंद जंक्शन, माटुंगा, मुर्तिजापुर जंक्शन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन, परेल, सावदा, शहाड, वडाला रोड शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर, बरेली शहर, बिजनौर, फतेहाबाद, गोला गोकर्णनाथ, गोवर्धन, गोविंदपुरी, हाथरस सिटी, ईदगाह आगरा जंक्शन, इज्जतनगर, करछना, मैलानी जंक्शन, पुखरायां, रामघाट हाल्ट, सहारनपुर जंक्शन, सिद्धार्थनगर, सुरेमनपुर, स्वामीनारायण छपिया, उझानी का उद्घाटन किया जाएगा.
तमिलनाडु में चिदंबरम, कुलित्तुरई, मन्नारगुडी, पोलूर, समालपट्टी, श्रीरंगम, सेंट थॉमस माउंट, तिरुवन्नामलाई, वृद्धाचलम जंक्शन जैसे स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्घाटन पीएम करेंगे.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पुनर्विकसित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन
भारत के दुश्मन से यारी, मोहम्मद यूनुस के बाद अब आर्मी चीफ जा रहे चीन, बांग्लादेश में क्या चल रहा?
एलिमिनेटर मुकाबले से पहले लाहौर कलंदर्स की टीम में फिर से शामिल हुए रिशाद हुसैन
RBSE 12th Topper District List: कोटा, उदयपुर, जैसलमेर... राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर कौन? देखें जिला वाइज लिस्ट
'हाजिरी रजिस्टर में साइन क्यों नहीं करते, खुद का घर है क्या....'अधिकारियों की मनमानी पर भड़के वन मंत्री संजय शर्मा