Patna, 5 सितंबर . बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी और वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच केरल कांग्रेस के एक पोस्ट पर बघेड़ा खड़ा हो गया.
बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर केरल कांग्रेस के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “पहले हमारे Prime Minister Narendra Modi का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान, यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बिहार की जनता का घोर अपमान. कांग्रेस बिहारियों की तुलना बीड़ी से करती है. पहले भी तेजस्वी यादव और राहुल गांधी रेवंत रेड्डी जैसे लोगों का साथ देते रहे हैं, जिन्होंने बिहार और बिहारियों को गाली दी थी. कांग्रेस बिहार विरोधी है. राजद बिहार विरोधी है.
बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस द्वारा बीड़ी की तुलना बिहार से करने पर कहा कि इससे कांग्रेस की मानसिकता उजागर हुई है कि वह बिहार और बिहारी के बारे में क्या सोचते हैं. आज बिहार की जनता खुद को अपमानित महसूस कर रही है और कांग्रेस से सवाल कर रही है कि बिहारी के प्रति यह मानसिकता क्या है. बिहार के प्रति कांग्रेस की जो सोच है, यह दिखता है.
केरल कांग्रेस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ‘बीड़ी’ और बिहार शब्द ‘बी’ से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता. साथ ही उन्होंने जीएसटी का स्लैब भी शेयर किया, जिसमें तंबाकू, सिगार और सिगरेट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि बीडी पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
इससे पहले बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने बिहार बंद के सफल आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं बिहार की माताओं, बहनों और सभी महिलाओं को दिल से धन्यवाद देता हूं. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा महिला मोर्चा के साथ मिलकर इस बिहार बंद को सफल बनाया.”
–
डीकेपी/
You may also like
मुंबई पर आतंकी हमले की धमकी देने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार
हनीमून मर्डर केस में मेघालय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
Health: अगर आपको लाल पेशाब दिखे तो हो जाइए सावधान; गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत
Sarkari Job Alert : बिना परीक्षा सीधी भर्ती, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक, RCFL में पाएं सरकारी नौकरी, सैलरी भी अच्छी
ट्रिपल एच ने WWE में किया इस हसीन महिला रेसलर का जोरदार स्वागत, 3800 दिनों के बाद रिंग में वापसी