देहरादून, 16 अगस्त . कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने Saturday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार जो कहती है, उसे पूरा करके नहीं दिखाती है. भाजपा सरकार की करनी और कथनी में बड़ा अंतर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में तमाम बड़े वादे करते हैं, लेकिन उन वादों को कभी भी पूरा नहीं किया गया. साल 2014 से अब तक जितने भी वादे भाजपा सरकार ने किए, उन्हें पूरा करने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया. पीएम मोदी हर साल लाल किले से बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं और पुराने वादों को भूलते जाते हैं. अब जनता को भी पीएम मोदी की बातों पर कोई भरोसा नहीं रह गया है. देश और प्रदेश में केवल जुमलों की सरकार चल रही है.
उन्होंने नैनीताल की घटना का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. नैनीताल के अंदर जिस तरह से असामाजिक तत्वों ने सत्ता के इशारे पर पुलिस बल के सामने जिला पंचायत के सदस्य के अपहरण की कोशिश की, जो वोट डालने जा रहे थे. इस मामले में अब एक वीडियो सामने आ रहा है. मेरा मानना है कि घूमने के लिए किसी भी सदस्य को 10 लोग बहलाकर नहीं ले जा सकते. सरकार और पुलिस बल के दबाव में जबरदस्ती उनसे इस तरह का बयान दिलवाया जा रहा है.
दरअसल, नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्यों के किडनैप मामले में नया मोड़ सामने आया है. रोचक बात यह है कि किडनैप किए गए जिला पंचायत सदस्यों ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि हम लोग अपनी मर्जी से घूमने गए हैं. हम जल्द वापस लौटेंगे और सोशल मीडिया पर किडनैप होने की अफवाह खबर फैलाई जा रही है.
–
एकेएस
You may also like
Dark Chocolate Health Benefits : एक टुकड़ा डार्क चॉकलेट और मिल सकता है दर्द से छुटकारा, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे
विधायक पूजा पाल की दूसरी शादी में धोखा! सपा से निकाली गई MLA का सनसनीखेज खुलासा
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है घर सेˈ दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Field Marshal Asim Munir: ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह पिटने के बाद भी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने खुद को बताया पाकिस्तान का रक्षक!, इमरान खान से सुलह पर कही ये बात
आर्यन खान की पहली फिल्म 'द बैस्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला लुक जारी