कोलकाता, 3 नवंबर . पश्चिम बंगाल में ‘स्वास्थ्य साथी योजना’ ने एक करोड़ अस्पताल भर्ती का आंकड़ा पार कर लिया है. पश्चिम बंगाल की Chief Minister एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने Monday को इसकी घोषणा की.
ममता बनर्जी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि राज्य Government की अनूठी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘स्वास्थ्य साथी’ ने 31 अक्टूबर 2025 तक एक करोड़ अस्पताल में भर्ती होने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. इस योजना के तहत राज्य बजट से अब तक 13,156 करोड़ रुपए का कैशलेस स्वास्थ्य लाभ नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है. ममता ने इसे ‘सर्व-समावेशी और जनकेंद्रित’ स्वास्थ्य क्रांति करार दिया है.
Chief Minister ने पोस्ट में लिखा, “पश्चिम बंगाल Government की सर्व-समावेशी, अनूठी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘स्वास्थ्य साथी’ ने 31 अक्टूबर 2025 तक एक करोड़ अस्पताल में भर्ती का आंकड़ा पार कर लिया है. इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल के नागरिकों को राज्य के बजट से 13,156 करोड़ रुपए का कैशलेस स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “पश्चिम बंगाल का कोई भी निवासी ‘स्वास्थ्य साथी’ का लाभ उठाने के लिए पात्र है, भले ही वह किसी अन्य राज्य प्रायोजित योजना के अंतर्गत न आता हो. इस योजना के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के 8.5 करोड़ से अधिक निवासी आते हैं.”
‘स्वास्थ्य साथी’ योजना की सबसे बड़ी खासियत इसका सार्वभौमिक कवरेज है. कोई आय सीमा, जाति या धर्म की बाध्यता नहीं है. राज्य के 8.5 करोड़ से ज्यादा निवासी इस योजना से जुड़े हैं. प्रत्येक परिवार को स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है, जिसके जरिए सालाना 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध है. गंभीर बीमारियों के लिए यह सीमा 20 लाख रुपए तक बढ़ाई जा सकती है. योजना में 2,000 से अधिक निजी और Governmentी अस्पताल पैनल में शामिल हैं.
ममता बनर्जी ने योजना की सफलता का श्रेय मजबूत आईटी प्लेटफॉर्म और समयबद्ध भुगतान व्यवस्था को दिया. उन्होंने लिखा, “मजबूत आईटी प्लेटफॉर्म और अस्पताल भागीदारों को समयबद्ध भुगतान ने इसके लाभार्थियों को तेज़ और विश्वसनीय सेवा प्रदान करना सुनिश्चित किया है.”
–
एससीएच/एएस
You may also like

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो वायरल, हाफ न्यूड लुक देख पागल हुए फैंस

पहली तीन तिमाहियों में 79 खरब युआन तक पहुंचा चीन का समुद्री सकल घरेलू उत्पाद

Human Body Parts Parcel : ऑनलाइन मंगाई दवा, लेकिन बॉक्स में मिले दो कटे हाथ और उंगलियां

PAK vs SA 1st ODI: फैसलाबाद में चमके क्विंटन डी कॉक, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 264 रनों का लक्ष्य

फुटबॉल: भारत अंडर-23 पुरुष टीम थाईलैंड के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी




