अहमदाबाद, 29 अप्रैल . अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 37.2 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की है. इसकी कीमत लगभग 37 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
विशेष खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने अहमदाबाद कस्टम्स के साथ मिलकर बैंकॉक से आ रहे चार भारतीय नागरिकों को रोका. उनके छह ट्रॉली बैग की जांच के दौरान अधिकारियों को एक हरे रंग के ढेलेदार पदार्थ के पैकेट मिले, जिसे रिट्ज और चीजल्स जैसे ब्रांडेड खाद्य पदार्थों के भीतर चालाकी से छिपाया गया था.
रासायनिक विश्लेषण से पुष्टि हुई कि यह पदार्थ हाइड्रोपोनिक वीड है, जो उन्नत मृदा रहित तकनीकों से उगाया गया एक शक्तिशाली, उच्च गुणवत्ता वाला कैनबिस (भांग) है. मादक पदार्थों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और सभी चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका है और आर्थिक अपराधों से निपटने तथा राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए डीआरआई की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
बता दें कि यह इस हवाई अड्डे पर 10 दिनों के भीतर दूसरी ऐसी जब्ती है. इससे पहले 20 अप्रैल को, डीआरआई ने बैंकॉक से आए एक अन्य भारतीय नागरिक को रोका था और उसके पास से 17.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की थी. नई कार्रवाई के साथ, अब तक कुल 55 किलोग्राम से अधिक वीड जब्त हो चुकी है.
गौरतलब है कि अप्रैल के ही महीने में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और कोस्ट गार्ड (तटरक्षक) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय समंदर से 311 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी, जिसकी कीमत 1800 करोड़ बताई गई थी. हालांकि ड्रग्स तस्कर टीम के हाथ नहीं लग पाए थे.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
बच्चे ने बुंदेलखंडी भाषा में लिखा मजेदार 'छुट्टी के लाने आबेदन पत्र', पढ़कर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे 〥
उत्तर प्रदेश में बारिश और कोहरे का अलर्ट: तापमान में गिरावट की संभावना
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
मात्र 3 दिन में खराटे बंद ! सर्दी, जुकाम, बाल झाड़ना भी होगा ठीक 〥
सांप के जहर का नशा: लक्षण, दुष्प्रभाव और उपचार