बीजिंग, 3 नवंबर . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2025 आसियान भागीदार मीडिया सहयोग सप्ताह Monday को क्वांगशी के नाननिंग शहर में शुरू हुआ.
बताया जाता है कि वर्तमान कार्यक्रम का विषय खुलापन, मानवता और घर है. चीन और आसियान देशों के 200 से अधिक Governmentी अधिकारी, राजदूत, मीडिया कर्मचारी और विशेषज्ञ सहयोग और समान जीत पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, ताकि ज्यादा घनिष्ठ चीन-आसियान साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने में योगदान किया जा सके.
इस मौके पर सीएमजी के उप प्रधान संपादक फान युन ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन में 15वीं पंचवर्षीय योजना पारित की गई. वर्तमान आसियान भागीदार मीडिया सहयोग सप्ताह कार्यक्रम मीडिया के योगदान के माध्यम से चीन-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के लिए सीएमजी का सकारात्मक कदम है.
कार्यक्रम में आसियान भागीदारों के ‘चीन को करीब से देखें’ संयुक्त मीडिया टूर, एआई द्वारा नाननिंग शहर की छवि का प्रचार प्रोजेक्ट और ‘सूक्ष्म नाटक के साथ क्वांगशी व थाईलैंड का दौरा करें’ सांस्कृतिक पर्यटन कार्यक्रम भी लॉन्च हुए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

Sainik School Jobs 2025: यूपी के सैनिक स्कूल में ढेरों पदों पर भर्ती, 10वीं पास को भी चांस, सैलरी जान लें

डीएलएड की परीक्षाएं 19 नवंबर से, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया टाइम टेबल

Raghopur Voting Live: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, पहले फेज की वोटिंग का लाइव अपडेट यहां

मध्य प्रदेश में थमेगा बारिश का दौर, बढ़ेगी सर्दी, रात के तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट के आसार

ठंड की गिरफ्त में बलरामपुर जिला, दिन में धूप लेकिन सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन




