New Delhi, 11 सितंबर . कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते. अगर ऐसा है, तो हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं? यह गलत है.
उन्होंने Thursday को से बातचीत में भारत-पाक के बीच होने वाले मैच से पहले कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब बात क्रिकेट की आती है तो हम सबकुछ कैसे भूल जाते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. जब ऑपरेशन जारी है तो हम पाकिस्तान के साथ मैच कैसे खेल सकते हैं? पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि पानी और खून साथ नहीं बह सकते हैं. अब ब्लड और क्रिकेट एक साथ कैसे हो रहे हैं?
शमा मोहम्मद ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है. देशवासी अभी तक उस घटना को भूल नहीं पाए हैं. लोगों में अभी भी गुस्सा है. फिर हम कैसे पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं?
उन्होंने पीएम मोदी के ट्रेड वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि हम पाकिस्तान के साथ कोई ट्रेड नहीं करेंगे. उद्योग, फिल्म, खेल नहीं होगा. अब क्रिकेट कैसे हो रहा है?
उन्होंने पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ का जिक्र करते हुए कहा कि दो महीने पहले उनकी फिल्म को भारत में बैन करने की मांग तेज हुई. सभी ने खुलकर समर्थन किया. लेकिन, आज एशिया कप में जब बात क्रिकेट की आई तो हम खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं, क्यों?
शमा मोहम्मद ने दावा किया कि आईसीसी चेयरमैन को सिर्फ पैसा कमाना है. जब पैसे की बात आती है, तो वे हमारे देश की जनता को भूल जाते हैं. वे हमारी सेना को भूल जाते हैं.
उन्होंने Prime Minister Narendra Modi से अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी को इसे रोकना चाहिए. पाकिस्तान के साथ हमें एशिया कप में मैच नहीं खेलना चाहिए. यह गलत है और सरासर गलत है. अब बहुत हुआ, हमें नहीं खेलना चाहिए.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
हमास के बंधकों की रहाई का मामला, नई सूची में नेपाल के विपिन जोशी का नाम भी शामिल
बलरामपुर का अवराझरिया प्राकृतिक सौंदर्य और आस्था का अद्भुत संगम
PM Ujjwala Yojana: फ्री गैस सिलेंडर की सौगात, E-KYC न कराया तो पछताएंगे!
साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए तीन उम्मीदवारों के नाम