Bhopal , 31 अक्टूबर . Madhya Pradesh के सतना जिले में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय हाइड्रोलिक क्रेन में आई गड़बड़ी से गुस्साए BJP MP गणेश सिंह ने कर्मचारी को ही थप्पड़ जड़ दिया. इस घटनाक्रम का वीडियो social media पर वायरल हो रहा है.
बताया गया है कि सतना के सिमरिया चौक क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए सांसद गणेश सिंह पहुंचे थे. उन्होंने क्रेन के जरिए डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वे जब हाइड्रोलिक बॉक्स में बैठकर नीचे उतर रहे थे तभी कुछ गड़बड़ी आ गई. फिर क्या था, सांसद गणेश सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने कर्मचारियों का हाथ खींचकर अपनी तरफ लाया और फिर थप्पड़ जड़ दिया.
इस घटनाक्रम का वीडियो social media पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद गणेश सिंह क्रेन के हाइड्रोलिक बॉक्स में बैठे नजर आ रहे हैं. जब बॉक्स नीचे की तरफ आ रहा है, तभी अटक गया है. इतना ही नहीं, एक ऐसा झटका लगा कि गणेश सिंह परेशानी में पड़ गए. फिर क्या था, गणेश सिंह ने उस हाइड्रोलिक मशीन को चलाने वाले कर्मचारी को अपनी तरफ बुलाया और हाथ खींचते हुए थप्पड़ मार दिया.
कांग्रेस की ओर से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जारी किया गया है. कांग्रेस ने कहा कि सतना के BJP MP ने नगर निगम के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, यही भाजपा का अहंकार और दंभ है. सतना के इस घटनाक्रम ने एक बार फिर राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है. कांग्रेस को भाजपा पर हमला करने का भरपूर मौका भी मिल गया है. हालांकि, इस मामले में सांसद की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

New Rules from 1 November 2025: बैंक नॉमिनी, आधार कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन समेत आज से बदल गए ये 5 नियम, जानें पूरी डिटेल

राजस्थान में इस साल बारिश ने बनाया नया इतिहास, 108 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

UPI यूज करते हैं? RBI ने बताई 5 आसान ट्रिक — ऐसे रहेगा आपका पैसा 100% सुरक्षित, जान लें वरना पछताओगे

Mumbai Children Hostage: दरवाजे-खिड़कियों पर सेंसर, CCTV से छेड़छाड़, पुलिस पर पहरेदारी, पवई में रोहित आर्य की प्लानिंग ने चौंकाया

येˈ हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब, एक बोतल की कीमत इतनी की 75 किलो सोना मिल जाए﹒




