New Delhi, 23 सितंबर . आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को Bollywood की फेमस जोड़ियों में गिना जाता है क्योंकि दोनों ऑनस्क्रीन से लेकर ऑफस्क्रीन पर हिट साबित होते हैं.
बात चाहे पर्सनल लाइफ की हो या प्रोफेशनल लाइफ की…दोनों कदम से कदम मिलाकर अपने काम और परिवार दोनों का ध्यान रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने 250 करोड़ के घर में अपनी मां नीतू कपूर के लिए खास प्लानिंग की है? इस बात का खुलासा रणबीर की बहन और ज्वेलरी डिजाइनर रिद्धिमा कपूर ने किया है.
रिद्धिमा कपूर के घर पर फिल्म डायरेक्टर फराह खान को देखा गया, जहां वे अपने कुक दिलीप को लेकर पहुंचीं. फराह खान ने रणबीर-आलिया के घर को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में रिद्धिमा कपूर ने बताया कि रणबीर और आलिया के घर में सबके लिए कुछ न कुछ है. नीतू कपूर के लिए पूरा फ्लोर बनाया गया है, और मेरे और मेरे पति India के लिए भी बड़े कमरे बनाए गए हैं. रिद्धिमा ने ये तक बताया कि नीतू कपूर का सभी बच्चों से बहुत लगाव है और सभी के साथ उस घर में समय बिताना चाहती हैं, जिसके बाद रिद्धिमा ने बीटरूट की चटनी बनाने की खास रेसिपी फराह खान के साथ मिलकर बनाई.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर की कीमत लगभग 250 करोड़ बताई गई है, जिसमें सात फ्लोर हैं. कहा ये भी जा रहा है कि दीपावली तक आलिया- रणबीर और उनका पूरा परिवार वहां शिफ्ट हो जाएगा.
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर का काम बीते 2 साल से चल रहा है और घर का नाम कृष्णा राज बंगला रखा जाएगा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिल्म ‘लव एंड वार’ में दिखने वाली हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like
महिला विश्व कप: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की सधी शुरुआत, टॉस के वक़्त नहीं हुआ हैंडशेक
गांव में आई बाढ़ सब भागने` लगे` भक्त नहीं गया बोला भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ
उत्तर कुमार की जेल से रिहाई: फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया
IND W vs PAK W: 4, 4, 4... प्रतिका रावल ने वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में की बैटिंग, आते ही हैट्रिक चौका जड़ दिया
भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का डांस वीडियो बना चर्चा का विषय, देखिए उनकी परफॉर्मेंस!