Mumbai , 24 अक्टूबर . अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ तमिलनाडु में 28 नवंबर से होने वाले पुरुष जूनियर विश्व कप में Pakistan की जगह दूसरी टीम की घोषणा करेगा. Pakistan ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. Pakistan हॉकी महासंघ ने अपना नाम वापस लेने की सूचना अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ को दी थी.
को मिली जानकारी के मुताबिक, “Pakistan हॉकी महासंघ ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ को सूचित कर दिया है कि उसकी टीम तमिलनाडु में आयोजित होने वाले हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 में भाग नहीं लेगी. Pakistan की जगह भाग लेने वाली दूसरी टीम की घोषणा जल्द की जाएगी.”
टूर्नामेंट से ठीक एक महीने पहले Pakistan के नाम वापस लेने से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ असमंजस में है क्योंकि उसने चेन्नई और मदुरै में होने वाले इस आयोजन के लिए ड्रॉ आयोजित करने में लगभग एक महीने की देरी कर दी थी, जिससे Pakistan को अपनी भागीदारी पर अपनी Government से परामर्श करने का समय मिल गया. एफआईएच ने ड्रॉ समारोह, जो आमतौर पर मेजबान शहर/देश में आयोजित किया जाता है, लुसाने स्थित अपने मुख्यालय में आयोजित किया था.
देर से खिलाड़ियों के चयन का मतलब न केवल ड्रॉ में एक निचली रैंकिंग वाली टीम को शामिल करना होगा, बल्कि एक ऐसी टीम को भी शामिल करना होगा जो जूनियर वर्ग के सबसे बड़े आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है.
रिपोर्टों के अनुसार, Pakistan हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने अपनी Government से परामर्श के बाद अपनी टीम का नाम वापस लेने का फैसला किया है. इसकी सूचना एफआईएच को दी गई है, जो हॉकी इंडिया को सूचित करेगी.
Pakistan को भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया था. प्रतिस्थापन टीम ग्रुप बी में शामिल होगी और उनकी रैंकिंग के अनुसार स्टैंडबाय टीमों में से चुनी जाएगी.
इससे पहले राजगीर में खेले गए पुरुष एशिया कप हॉकी से भी Pakistan ने अपना नाम वापस ले लिया था.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने Pakistan के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से Pakistanी सेना को भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद से India और Pakistan के संबंध बेहद खराब हैं.
–
पीएके/
You may also like

25 अक्टूबर 2025 कर्क राशिफल : व्यापार में होगी वृद्धि, धन लाभ से जीवन होगा बेहतर

25 अक्टूबर 2025 मिथुन राशिफल: इन लोगों के लिए शुभ नहीं है दिन, करें ये खास उपाय

ये मेरा दावा है की आप हैरान रह जायेंगे जब प्याज` को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े

शराबी को काटना किंग कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर` गया शराबी बच गया

25 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: विशेष लाभकारी रहेगा दिन, शनिदेव का मिलेगा आशीर्वाद




