New Delhi, 22 सितंबर . अभिषेक शर्मा ने Sunday को Dubai में एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में Pakistan को 6 विकेट से हराने के दौरान विश्व रिकॉर्ड तोड़ा. अभिषेक शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने Pakistanी गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए 39 गेंदों में 74 रन बनाए.
इस पारी के दौरान अभिषेक ने गेंदों के हिसाब से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया.
अभिषेक शर्मा ने मात्र 331 गेंदों में सबसे तेज 50 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल की, जो पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इविन लुईस (366 गेंदों) के नाम था. आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज) तीसरे, हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान) चौथे और सूर्यकुमार यादव (भारत) 5वें स्थान पर हैं.
अभिषेक 350 गेंदों से कम में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. यही नहीं, उन्होंने अपने ‘गुरु’ युवराज सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. शर्मा ने Dubai क्रिकेट स्टेडियम में Pakistan के खिलाफ 24 गेंद पर अर्धशतक लगाया.
यह टी-20 में Pakistan के खिलाफ किसी भारतीय का सबसे तेज अर्धशतक है. पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, जिन्होंने 2012 में Ahmedabad में खेले गए मुकाबले में Pakistan के खिलाफ 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.
अभिषेक को उनकी विस्फोटक पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर India को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़कर India का एशिया कप में Pakistan के खिलाफ चल रहा ‘ऑपरेशन व्हाइट बॉल’ सफलतापूर्वक पूरा किया.
अभिषेक ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “आज सब कुछ साफ था. जिस तरह वे बिना वजह हम पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसी कारण मैंने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया. मैं टीम के लिए योगदान देना चाहता था.”
उन्होंने गिल के साथ साझेदारी पर कहा, ”हम स्कूल के दिनों से साथ खेलते हैं. हम एक-दूसरे को समझते हैं. हमने सोचा था कि हम यह कर सकते हैं और आज वह दिन था. जिस तरह वह जवाब दे रहे थे, मुझे बहुत अच्छा लगा. अगर आप किसी को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि टीम समर्थन करती है और साथ देती है. यही मेरा इरादा है, मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अगर मेरा दिन है, तो मैं अपनी टीम के लिए जीत हासिल करूंगा.”
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
Travel Tips- सर्दिंयों मे घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लिजिए देश के बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में
General Facts- कुट्टू के आटे की कैसे करें पहचान कि वो असली हैं या नकली, आइए जानें पूरी डिटेल्स
PM Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! 25 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन
डॉलर की तुलना में रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंची भारतीय मुद्रा
Ashish kacholia की हिस्सेदारी वाले स्मॉलकैप स्टॉक में दिखी तेज़ी, कंपनी ने Mastercard के साथ मिलाया हाथ