नई दिल्ली, 14 मई . स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्रायस को अप्रैल 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है, क्योंकि उनके शानदार ऑलराउंड प्रयासों के कारण वह पाकिस्तान में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं.
कैथरीन ने वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को हराकर मासिक सम्मान जीता. कैथरीन ने बुधवार को आईसीसी द्वारा दिए गए एक बयान में कहा, “यह पुरस्कार जीतना वास्तव में सम्मान की बात है. यह जानना कि वैश्विक क्रिकेट समुदाय द्वारा इसके लिए मतदान किया जा रहा है, इसे और भी खास बनाता है; फातिमा सना और हेली मैथ्यूज जैसी दो खिलाड़ियों के साथ नामांकित होना, जिन्होंने खुद शानदार टूर्नामेंट खेले, अद्भुत था.”
कैथरीन ने अपने पांच मैचों में 73.25 की शानदार औसत से 293 रन बनाए. उनकी उल्लेखनीय पारियों में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 91, थाईलैंड के खिलाफ 60 और आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 131 रन शामिल हैं, जो टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है.
अपनी बल्लेबाजी कौशल के अलावा, कैथरीन ने गेंद से भी योगदान दिया, प्रतियोगिता के दौरान छह विकेट लिए और अंततः उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, हालांकि स्कॉटलैंड 2025 महिला वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया, जो इस साल के अंत में भारत में होने वाला है.
“विश्व कप क्वालीफायर हमारी स्कॉटलैंड टीम के लिए एक शानदार प्रतियोगिता थी. जिस तरह से हमने अपना क्रिकेट खेला और जिस तरह से हमने एक साथ बहुत ज्यादा नहीं खेला है, उसमें विकास किया और आगे बढ़े, यह देखना शानदार था और कई अलग-अलग खिलाड़ियों का अलग-अलग मौकों पर खड़े होकर खेल की कमान संभालना शानदार था.”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में पूरे टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट का स्तर शानदार रहा और सभी मैच बहुत करीबी रहे. यह एक शानदार टूर्नामेंट था जिसका हिस्सा बनना शानदार रहा और उम्मीद है कि हमें वहां जो लय मिली है, उसे आगे बढ़ाने के और मौके मिलेंगे.”
–
आरआर/
You may also like
आखिर क्यों फ्रेजर-मैकगर्क ने बीच में छोड़ा IPL 2025? कोच ने खोली पूरी कहानी
वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी: 7 दिन के अंतराल के बाद हेलीकॉप्टर सेवा पुनः शुरू
Pakistan Appeals To India On Indus Water Treaty Issue : सिंधु जल संधि मामले पर फिर से विचार करे भारत, पाकिस्तान ने चिट्ठी लिखकर लगाई गुहार
यूपी में अनोखी प्रेम कहानी: कथित 'लव जिहाद' के बाद दो महिलाओं ने मंदिर में की शादी
अमेरिका के साथ अरबों डॉलर की मेगा डील क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएगी?