Lucknow, 25 अगस्त . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यात्रा से पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है. लेकिन, भाजपा के लोग हर श्रेय को लूटना चाहते हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की होगी. भाजपा वाले कह रहे हैं कि सबसे पहले हमारे भगवान हनुमान अंतरिक्ष गए. ये भाजपा वाले एस्ट्रोनॉमी पर नहीं, एस्ट्रोलॉजी पर विश्वास करते हैं. अगर शुभांशु से मिलेंगे तो इस बारे में बात करेंगे. मैं कहता हूं कि हमारे सभी भगवान अंतरिक्ष में ही रहते हैं.
अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल द्वारा दोबारा लिखी गई चिट्ठी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चिट्ठी तो कोई और लिखवा रहा है. सुना है पूजा पाल से कोई डिप्टी सीएम चिट्ठी लिखवा रहे हैं. कोई बंसल भी इसमें शामिल हैं, जो इस साजिश का हिस्सा लगता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से एकजुट होकर 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने की अपील की.
सपा मुखिया ने कहा कि न चलेगी हकमारी, न मतमारी, इस बार पीडीए सरकार हमारी. उन्होंने विश्वास जताया कि पीडीए की एकजुटता के दम पर सपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी करेगी. Samajwadi Party का लक्ष्य गरीबों, किसानों और वंचितों के लिए खुशहाली लाना है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि सपा की लड़ाई सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा के लिए है. वर्तमान सरकार में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज के लोगों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है. भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करने और संविधान को कमजोर करने की साजिश रच रही है. हक मारा जा रहा है. आरक्षण खत्म किया जा रहा है. अब हम सब मिलकर भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की नई परिभाषा देते हुए इसे ‘पीड़ित, दुखी और अपमानित’ लोगों का संगठन करार दिया. उन्होंने कहा कि पीडीए समाज के लोग आज सबसे ज्यादा अन्याय और भेदभाव का सामना कर रहे हैं. पीडीए को न्याय तभी मिलेगा, जब Samajwadi Party सत्ता में आएगी.
–
विकेटी/एबीएम
You may also like
26 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर की संजीवनी! इसकेˈ 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
बलोच लिबरेशन आर्मी के 'ऑपरेशन हेरोफ' की वर्षगांठ पर बलोचिस्तान में झड़पें, पाकिस्तान के सैनिकों के मारे जाने का दावा
मदर टेरेसा की जयंती पर ममता बनर्जी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पुतिन को ज़ेलेंस्की बिल्कुल पसंद नहीं! इसीलिए वो मिलना नहीं चाहते, रुकी हुई शांति वार्ता पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान