New Delhi, 15 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता जफर इस्लाम ने अमेरिका की रेटिंग एजेंसी की ओर से भारत की आर्थिक स्थिति को बेहतर बताए जाने पर खुशी जाहिर की.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि जो बार-बार हम कहते हैं, उसे अमेरिका की रेटिंग एजेंसी ने साबित कर दिया है. भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं, बल्कि बहुत ही मजबूत है. साथ ही तेजी से आगे दौड़ रही है. 18 साल पहले, उन्होंने भारत की रेटिंग बढ़ाई थी. अब परिस्थितियों ने उन्हें फिर से ऐसा करने पर मजबूर कर दिया क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार और मजबूती से बढ़ रही है. मौजूदा समय में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की बेस्ट परफार्मिंग इकोनॉमी है.
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग देश की अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल कर रहे थे, उनके मुंह पर यह करारा तमाचा है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे लोग जो सवाल उठा रहे थे, उनको आज जवाब मिल गया है. जो लोग भारत की इकोनॉमी को डेड इकोनॉमी कह रहे थे, उन्हें इस रेटिंग को जानना चाहिए. जो नकारात्मक सोच के लोग हैं, उनको आत्ममंथन करना चाहिए.
जफर इस्लाम ने आगे कहा कि अवैध प्रवासियों, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में हों, उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि देश के संसाधन हमारे नागरिकों के लिए हैं, घुसपैठियों के लिए नहीं. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने भाषण में इस गंभीर मुद्दे को उठाया है. अवैध प्रवासियों को देश की जनसंख्या संरचना में बदलाव करने से रोकने के लिए बदलती जनसांख्यिकी पर सावधानीपूर्वक नजर रखी जानी चाहिए.
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करना चाहता है लेकिन वो अपने इरादों में कामयाब नहीं होंगे. इसकी सीधी सी वजह यह है कि लोगों का विपक्ष के नेताओं से भरोसा उठ गया है. लोगों का प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा कायम है क्योंकि उन्होंने देश में तमाम विकास के काम किए हैं. रोजगार को लेकर हमारी सरकार ने तमाम बड़े कदम उठाए हैं. वहीं महिलाओं को सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार ने तमाम योजनाओं को धरातल पर लागू किया है. हमारी सरकार आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए समर्पित है.
–
एकेएस/एएस
You may also like
MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश का अलर्ट, राजधानी भोपाल सहित इन जगहों पर बरसेंगे बादल
हैरी ब्रूक ने गुलाटी मारते हुए लगाया अनोखा सिक्स, क्रिकेट के मैदान पर ऐसी बैटिंग शायद ही देखी होगी!
बार-बार पेशाब जाने से हैं परेशान? तो अपनाएँ यहˈ उपाय नहीं लगाएंगे टॉयलेट के चक्कर
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले ध्यान दें... इंस्टेंट e-PAN सर्विस दो दिनों तक नहीं मिलेगी, जानें क्या है कारण
टीम इंडिया का 2025 से 2027 तक का क्रिकेट शेड्यूल