गुना, 2 नवंबर . Madhya Pradesh के गुना जिले में जैविक और प्राकृतिक खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. केंद्र और राज्य Government के संयुक्त प्रयासों से किसानों की आय लगातार बढ़ रही है. Prime Minister Narendra Modi के किसानों की आय दोगुनी करने के विजन को साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है.
गुना में प्रत्येक Sunday को शास्त्री पार्क जैविक हाट बाजार का शुभारंभ किया गया. इस बाजार का उद्घाटन कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने किया. इसका उद्देश्य जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का मंच देना और लोगों को शुद्ध देसी फल-सब्जियां उपलब्ध कराना है.
इस पहल में जिले के बमोरी, राघौगढ़ और गुना सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों ने भाग लिया. किसान अपने खेतों में तैयार जैविक उत्पाद—थाई अमरूद, पालक, लौकी, नींबू, मिर्च, टमाटर, गेहूं, मूंग, चना, दाल और जैविक खाद—लेकर पहुंचे. हाट बाजार में लोगों ने उत्साहपूर्वक जैविक फल-सब्जियों की खरीदारी की.
किसानों ने से बातचीत में बताया कि पारंपरिक खेती की तुलना में जैविक खेती से उनकी आमदनी कई गुना बढ़ी है. मोहन सिंह ने कहा कि हम शरबती गेहूं, मूंग, दाल, चना और टमाटर की जैविक खेती करते हैं. इससे न केवल फसल की गुणवत्ता बेहतर होती है, बल्कि मुनाफा भी बढ़ता है. रासायनिक खेती से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता था, जबकि जैविक खेती सुरक्षित और फायदेमंद है. हमारी आय में लगभग 90 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है.
वहीं, ग्राम अंबाराम चक मुहाल कॉलोनी के किसान नाथूराम लोधा ने बताया कि उसने कृषि विभाग के सहयोग से 800 थाई अमरूद के पौधे लगाए हैं, जिनसे प्रति पौधा करीब 10 किलो उत्पादन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जैविक खेती करने वाला किसान दोगुनी नहीं बल्कि 15–20 गुना तक आय बढ़ा सकता है. कभी दीपावली पर पटाखे खरीदने तक की स्थिति नहीं थी, आज लाखों की आमदनी हो रही है.
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि जिले में करीब 3750 एकड़ जमीन पर प्राकृतिक खेती की जा रही है. हम किसानों को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन दे रहे हैं. इस हाट बाजार में शुरुआती तौर पर 10 किसानों ने भाग लिया है, आने वाले समय में इसका विस्तार किया जाएगा ताकि अधिक किसान जुड़ सकें और गुना के लोगों को बेहतर उत्पाद मिलें.
उद्यानिकी विभाग के उप संचालक केपीएस किरार ने बताया कि Prime Minister मोदी की मंशा किसानों की आय बढ़ाने और लोगों को शुद्ध आहार देने की है. उन्होंने कहा, “इसी दिशा में जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने मिलकर हर Sunday जैविक हाट बाजार आयोजित करने का निर्णय लिया है.”
एमएल त्यागी ने बताया कि प्राकृतिक फार्मिंग प्रोजेक्ट के तहत 3700 किसानों ने पंजीकरण कराया है. हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक किसान प्राकृतिक खेती से जुड़ें और रासायनिक खाद पर निर्भरता घटे.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

बर्थडे के बहाने रेप! होटल में प्रपोज कर जीता भरोसा, फिर शादी से मुकरा शख्स

1500 की मनी ऑर्डर और 32 साल चला केस, रिटायरमेंट के बाद सब-पोस्टमास्टर को 3 साल की जेल, बिहार से जुड़ा पूरा मामला जानें

Titan की दूसरी तिमाही के सेल्स में 22% की मजबूत तेजी, प्रॉफिट 59% से बढ़ा, 4 Oct को शेयर में दिखेगा असर

सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर व वैश्विक सुरक्षा विषयों पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन

LIC निवेश प्लस: गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित भविष्य, अभी जानें!




