New Delhi, 9 अक्टूबर . दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित बी-5 ब्लॉक में Thursday को एक निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह हादसा उस वक्त हुआ जब साइट पर बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था.
दिल्ली Police की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6:15 बजे Police कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक कॉल प्राप्त हुई. Police को सूचना दी गई कि सफदरजंग एन्क्लेव में एक दीवार गिर गई है और 4 से 5 मजदूर मलबे में दब गए हैं, जिनमें से 2-3 के मौत की आशंका जताई गई थी.
सूचना मिलते ही स्थानीय Police, दमकल विभाग और डिजास्टर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया.
Police जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था. खुदाई के दौरान एक कोने का कंक्रीट पिलर और नीचे की मिट्टी खिसक जाने से दीवार का एक हिस्सा गिर पड़ा और वहां काम कर रहे मजदूर दब गए.
चार घायलों को सुखमणि अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, दो अन्य मजदूर, जो गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरा अभी भी उपचाराधीन है.
घायल मजदूरों की उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच बताई गई है, जिनका संबंध गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), दौसा (Rajasthan ) और संगम विहार (दिल्ली) से है. मृतक की पहचान मदनगीर निवासी, उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप में की गई है.
दिल्ली Police ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. हादसे के बाद क्षेत्र में निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
–
पीएसके
You may also like
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ ₹10 से कम के ये 4 Penny Stocks भी आज 15% तक चढ़े, जानिए नाम और रिटर्न
नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि की हासिल, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में टॉप