Lucknow, 24 सितंबर . उत्तर प्रदेश की Governor आनंदीबेन पटेल ने Wednesday को महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय बाल गृह (बालिका) सिंधीखेड़ा, पारा, Lucknow का भ्रमण और निरीक्षण किया.
Governor ने बालिकाओं से आत्मीय संवाद कर उनकी पढ़ाई, दिनचर्या, जीवन के सपनों और भविष्य की आकांक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की.
Governor ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, नए कौशल सीखें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
उन्होंने बालिकाओं को रसोई, सिलाई, योग तथा अन्य उपयोगी कौशलों में दक्ष बनने की प्रेरणा दी, ताकि वे आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें और अपने जीवन को गरिमा के साथ जी सकें.
Governor ने बालिका गृह का विस्तृत निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, किचन, टॉयलेट, ट्यूशन और शिक्षण पद्धति, काउंसलिंग, योग, पढ़ाई का टाइम-टेबल, सिलाई केंद्र तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया.
उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चियों का नियमित हेल्थ चेकअप कराया जाए और विशेष रूप से हीमोग्लोबिन की जांच अनिवार्य रूप से हो. इसके अलावा, Governor ने बालिकाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की.
उन्होंने संस्थान में खुले ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और बच्चियों को मेहंदी और ब्यूटी कला सीखने के लिए प्रोत्साहित किया. Governor ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालिकाओं को जीवनोपयोगी कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाए और उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जाए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय बालिका गृहों को गोद लें और इनके विकास में सक्रिय सहयोग प्रदान करें. उन्होंने बालिकाओं से कहा कि सप्ताह में एक दिन स्वयं रसोई बनाना अवश्य सीखें, ताकि आत्मनिर्भर बनने की क्षमता विकसित हो. Governor ने यह भी सुनिश्चित किया कि बालिकाओं को पौष्टिक भोजन, ऑनलाइन शिक्षा और बेहतर शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाए.
–
विकेटी/एसके
You may also like
तीसरा तलाक... सानिया मिर्जा के बाद अब टूटने वाला है शोएब मलिक से एक और रिश्ता? सना जावेद के साथ क्या बवाल हुआ?
पन्ना : तेज रफ्तार बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली
AFG vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर को मिला अवॉर्ड, खुशी से गदगद हुए एक्टर