New Delhi, 23 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की है. इस सलामी बल्लेबाज ने एडिलेड में अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनके वनडे करियर की 59वीं फिफ्टी रही. रोहित ने 74 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
रोहित शर्मा लंबे वक्त बाद भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. इस सीरीज से पहले रोहित 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ Dubai में 76 रन की पारी खेली थी.
इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट की 236 पारियों में 9,146 रन बनाए थे. रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज 186 वनडे पारियों में 9,219 रन बना चुके हैं.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में जारी मुकाबले में यह पारी उस वक्त खेली, जब भारतीय टीम संकट में थी.
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. 6.1 ओवर में India को कप्तान शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा. गिल 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 1 चौका शामिल रहा.
इसके बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे. चार गेंद बाद ही टीम को कोहली के रूप में एक और बड़ा झटका लग गया. कोहली महज चार बॉल खेलकर आउट हुए. वह खाता तक नहीं खोल सके. इस सीरीज में कोहली दूसरी बार ‘शून्य’ पर आउट हुए.
रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़ते हुए मैच में India की वापसी कराई. रोहित 97 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 73 रन बनाकर आउट हुए.
India सीरीज का पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से हार चुका है. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के मकसद से उतरी है. दोनों देशों के बीच 25 अक्टूबर को वनडे सीरीज का अंतिम मैच सिडनी में खेला जाएगा.
–
आरएसजी/वीसी
You may also like

आंकड़ों के आईने में दिख रही BJP- JDU सरकार की नाकामी! जानिए बिहार दूसरे राज्यों से पीछे क्यों है

अखिलेश-आजम दीया-मोमबत्ती करते रह गए... दीपोत्सव पर रामनगरी में 5 करोड़ का कारोबार, उमड़े श्रद्धालु

SIP Investment: एक साल में SIP ने भर दी जेब, पिछली दिवाली के बाद से इन 5 म्यूचुअल फंड ने दिया 20% से ज्यादा रिटर्न

पंजाब एफसी में ब्राजीली डिफेंडर की एंट्री, पाब्लो रेनन डॉस सैंटोस के साथ हुआ एक साल का करार

राज्य में उल्लास के साथ मनाई जाएगी सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती




