Mumbai , 24 सितंबर . Actor और निर्माता जैकी भगनानी ने Wednesday को social media पर अपने करियर के शुरुआती दिनों की खट्टी-मीठी यादें ताजा कीं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म के पोस्टर साझा किए.
Actress ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के पोस्टर साझा किए, जिसमें उन्होंने एक छोटी-सी भूमिका निभाई थी. जैकी ने इन पोस्टरों के जरिए फैंस को उस दौर की झलक दिखाई, जब वे सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे.
जैकी ने तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “मुझे कैमरा मिलने से पहले ही सिनेमा से प्यार हो गया था. मेरे पिता ऐसी कहानियां सुनाते थे जो लाखों लोगों के दिलों को छू लेती थीं. मैं बचपन से उनकी कहानियां सुनकर बड़ा हुआ. ‘रहना है तेरे दिल में’ में मेरी छोटी सी भूमिका और असिस्टेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी मेरे लिए खास अनुभव थी. हां, मैं लास्ट स्लाइड में ही हूं, उस वक्त मुझे नहीं पता था कि जॉ लाइन क्या होती है.”
रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रहना है, तेरे दिल में’ साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में आर. माधवन, दिया मिर्जा और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे.
2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म तमिल ‘मिन्नाले’ की हिंदी रीमेक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं की, लेकिन जब यह टीवी पर आई तो इसे बहुत पसंद किया गया. इसके गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं.
जैकी भगनानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एक सफल निर्माता हैं, जो पूजा एंटरटेनमेंट के जरिए फिल्में प्रोड्यूस करते हैं, जबकि उन्होंने Actor के तौर पर भी फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘फालतू’, ‘मिशन रानीगंज’, और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पद्मनाभ द्वादशी पर करें भगवान विष्णु के 'पद्मनाभ' स्वरूप की विधिवत पूजा
भारतीय शेयर बाजार की मिश्रित शुरुआत, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी
Ahmedabad Test Highlights: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
दिल्ली: कापसहेड़ा में मुठभेड़ के बाद राजस्थान के दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल
Rajasthan: सीएम शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान किया शुरू, कहा-कांग्रेस ने सहकारिता को बना दिया था भ्रष्टाचार का अड्डा