Mumbai , 11 नवंबर . अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले Actor राजेश तैलंग इन दिनों वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि अब वह अपने करियर में ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं, जो उनकी अब तक की साफ-सुथरी और अच्छे इंसान वाली छवि से अलग हों.
से बातचीत के दौरान राजेश तैलंग ने बताया कि वे अब ऐसे किरदार करना चाहते हैं जो थोड़े हटकर हों. उन्होंने कहा, ”मैं एक जैसे किरदार निभाते-निभाते थोड़ा बोर हो गया हूं, इसलिए अब सीरीज में कुछ अलग कर रहा हूं. मैंने कॉमेडी भी की है और अब नेगेटिव किरदार भी निभा रहा हूं. लेकिन कई बार लगता है कि पॉजिटिव किरदार निभाना ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि उनमें लंबे समय तक दिलचस्पी बनाए रखना मुश्किल होता है.”
‘दिल्ली क्राइम’ सीजन-3 में राजेश तैलंग इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह के किरदार में हैं, जो सीनियर ऑफिसर वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) की टीम का अहम हिस्सा है.
यह सीरीज दिल्ली Police की एक विशेष टीम की कहानी है, जो बेहद संवेदनशील मामलों की जांच करती है. पहला सीजन 2012 के निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित था, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. दूसरे सीजन में ‘कच्छा बनियान गैंग’ के अपराधों को दिखाया गया, जो बुजुर्ग लोगों के घरों में घुसकर चोरी और हत्या को अंजाम देते थे. दोनों ही सीजन को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली थी.
इस सीरीज ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी जीता. यह न सिर्फ India बल्कि दुनियाभर में भारतीय Police तंत्र और अपराध की जमीनी हकीकत को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाने के लिए जानी जाती है.
अब इसका तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर को स्ट्रीम होने वाला है. इस सीजन में हुमा कुरैशी मीना उर्फ दीदी के रोल में एक निगेटिव भूमिका निभाती दिखाई देंगी. वहीं, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी, अंशुमान पुष्कर, रसिका दुग्गल, जया भट्टाचार्य, और अनुराग अरोड़ा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में होंगे.
–
पीके/एबीएम
You may also like

धनु राशिफल 12 नवंबर 2025 : व्यापार में थोड़े जोखिम से मिलेगा बड़ा लाभ, विवाह के आएंगे रिश्ते

बीएमसी वॉर्ड आरक्षण लॉटरी ने बदले कई नेताओं की समीकरण, दिग्गजों को झटका, देखें मुंबई की किस सीट पर किसका कोटा

Stocks to Buy: आज Hind Copper और Graphite India समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

बच्चों को कानˈ पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण﹒

राष्ट्रपति मुर्मु को बोत्सवाना पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, दोनों देशों के बीच होंगे अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर




