मास्को, 10 अक्टूबर . रूस के President व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि दिसंबर में अजरबैजान के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह शायद रूसी मिसाइलों के टुकड़े हो सकते हैं, जो हवा में फटी थी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह साबित होता है, तो रूस इस नुकसान के लिए मुआवजा देगा.
Thursday को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में अजरबैजान के President इल्हाम अलीयेव के साथ बैठक के दौरान पुतिन ने विमान दुर्घटना के कारणों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उस समय रूस अपनी सीमा में घुसे तीन यूक्रेनी ड्रोन पर नजर रख रहा था और हो सकता है कि रूस की वायु रक्षा प्रणाली में “तकनीकी खराबी” के कारण यह दुर्घटना हुई हो.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुतिन ने कहा कि विमान के पास दो मिसाइलें फटीं, जो शायद उनके ऑटोमेटिक सिस्टम की वजह से फटी थीं. उन्होंने यह भी कहा कि इन मिसाइलों के टुकड़ों से विमान को संभवतः नुकसान हुआ.
पुतिन ने कहा कि ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग के अनुसार, पायलट को रूसी शहर माखचकाला में आपात लैंडिंग करने की सलाह दी गई थी. लेकिन, पायलट ने अपने घरेलू बेस लौटने और फिर कजाकिस्तान जाने का फैसला किया.
उन्होंने कहा, “जाहिर है, रूस इस दुखद घटना में वह सब कुछ करेगा जो ज़रूरी है, जैसे मुआवजा देना और इसमें शामिल सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी की कानूनी जांच करना.”
अलीयेव ने स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया और कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि यह जांच सभी बातों की निष्पक्ष तरीके से जांच करेगी.”
अजरबैजान एयरलाइंस द्वारा संचालित एम्ब्रेयर 190 विमान (उड़ान संख्या जेटू-8243) 25 दिसंबर 2024 को अज़रबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज्नी शहर जा रहा था. यह कज़ाखिस्तान के अकतौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें से 38 लोगों की मौत हो गई.
–
एसएचके/एएस
You may also like
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की नई पहचान बनीं दीपिका पादुकोण
इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित
2031 तक टेक सर्विस इंडस्ट्री में 40 लाख नई जॉब्स, जानिए क्या है नीति आयोग का नेशनल AI टैलेंट मिशन
झुंझुनूं के मंड्रेला में कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल का दौरा, एक्सक्लूसिव फुटेज में जाने 1100 करोड़ की लिफ्ट संभव
कश्मीर में शांति की नई सुबह, आतंकवाद पर लगी लगाम : संजय निरुपम