Patna, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. पार्टियां अपने चुनावी रण में उतरने वाले अपने ‘योद्धाओं’ के नाम जारी करने में जुटी हैं. हालांकि, अब तक महागठबंधन की ओर से सीट बंटवारे को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन चुनावी योद्धा रण में उतरने के लिए नामांकन भरने लगे हैं.
महागठबंधन समन्वय समिति के प्रमुख तेजस्वी यादव ने Wednesday को अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से नामांकन भर दिया. इधर, महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) के भी छह उम्मीदवारों ने Wednesday को नामांकन किया.
भाकपा (माले) की ओर से फुलवारीशरीफ से निवर्तमान विधायक गोपाल रविदास ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया तो दीघा से दिव्या गौतम, तरारी से मदन सिंह चंद्रवंशी, अगिआंव से शिवप्रकाश रंजन, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह और भोरे से जितेंद्र पासवान ने पर्चा दाखिल किया.
इधर, महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी अब उम्मीदवारों को सिंबल बांटने शुरू कर दिए हैं. इस बीच, उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले ही कांग्रेस में आंतरिक कलह भी सामने आई है. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से Patna पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का जमकर विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए नेताओं पर टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाए.
इस बीच, कांग्रेस की ओर से Wednesday की शाम को औरंगाबाद विधानसभा से आनंद शंकर सिंह, राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र से प्रतिमा दास, बछवाड़ा से शिवप्रकाश गरीबदास और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से त्रिशूलधारी सिंह को सिंबल दे दिया गया.
बता दें कि महागठबंधन के नेताओं के सीट बंटवारे को लेकर Patna से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चलता रहा, लेकिन अब तक सीट बंटवारे को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
सिर पकड़ झकझोरा, मारे थप्पड़, मासूम को पिटता देख गुस्साए पिता ने महिला टीचर को खूब कूटा
इस देश में है मुर्दा जिंदा रखने और बच्चों को पेड़ में चुनवाने की अनोखी परंपरा, जानकर आपकी आंखें रह जाएंगी फटी की फटी
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ होती है` आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
सलमान खान का सालों बाद सच आया सामने 8 लड़कियों` के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड