Mumbai , 29 अक्टूबर . Mumbai के घाटकोपर इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 13 वर्षीय छात्रा को उसकी ट्यूशन टीचर ने दीपावली की छुट्टियों का होमवर्क पूरा न करने पर कथित तौर पर डंडे से पीट दिया. घटना के बाद Mumbai Police ने शिक्षिका लक्ष्मी खड़का के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Police ने बताया कि आरोपी शिक्षिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और किशोर न्याय अधिनियम के तहत First Information Report दर्ज की गई है. टीचर को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
शिकायत के अनुसार, छात्रा घाटकोपर इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. उसके पिता एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं, जो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ वहीं निवास करते हैं. उनकी 13 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है और नियमित रूप से एक प्राइवेट ट्यूशन क्लास में जाती है.
मामला उस समय सामने आया जब बच्ची ट्यूशन से रोते हुए घर लौटी. उसे देखकर माता-पिता ने कारण पूछा, तो उसने बताया कि टीचर लक्ष्मी खड़का ने दीपावली की छुट्टियों में होमवर्क दिया था, जो वह पूरी नहीं कर पाई थी. इस पर गुस्से में आकर शिक्षिका ने उसे छड़ी से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके दोनों हाथों पर चोट और लाल निशान थे.
परिवार के अनुसार, जब बच्ची के पिता ने टीचर से बात की और शिकायत जताई, तो उसने मामले को हल्के में लिया और कथित तौर पर टालमटोल भरे जवाब दिए. इतना ही नहीं, शिक्षिका ने यह तक कह दिया कि अगर छात्रा ने दोबारा होमवर्क पूरा नहीं किया, तो उसे हर दिन ऐसी ही सजा दी जाएगी.
परिवार ने जब शिक्षिका को समझाने की कोशिश की, तो वह कथित तौर पर बहस पर उतर आई. इसके बाद गुस्साए पिता ने घाटकोपर Police स्टेशन पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

30 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: भगवान शिव पर चढ़ाएं जल, आर्थिक रूप से मिलेगी सफलता

30 अक्टूबर 2025 मेष राशिफल: बड़ा ऑर्डर मिलने के बन रहे योग, पत्नी का भी मिलेगा पूरा साथ

Stocks to Buy: आज Adani Green Energy और Varun Beverages समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत, करा सकते हैं फायदा

Delhi pollution News: दिल्ली प्रदूषण मुक्त बनाना है तो ये 7 उपाय अपना ले सरकार, यूरोप से सीखने की जरूरत

अपनेˈ बच्चों को इस दुनिया में लाने के लिए पारस पत्थर का इस्तेमाल करती है ये पक्षी, जानिये कैसे﹒




