New Delhi, 7 सितंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Sunday को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद थे. इन ट्रकों में बर्तन, चादरें, कंबल, दवाइयां, मच्छरदानी, जूते, चप्पल, चूल्हे और अन्य आवश्यक सामान हैं, जो बाढ़ प्रभावित लोगों की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भेजे गए हैं.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब इस समय भीषण बाढ़ संकट से जूझ रहा है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि पंजाब के किसान social media पर वीडियो पोस्ट कर कह रहे हैं कि दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल अगर पैसे मांगने आएं तो उन्हें सहायता न दी जाए, क्योंकि उनका दावा है कि इसका उपयोग चुनावी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
सिरसा ने इसे पंजाब के साथ धोखा करार दिया. उन्होंने कहा, “पंजाब ने हमेशा देश के लिए योगदान दिया है और बड़ी से बड़ी आपदाओं का डटकर सामना किया है. उसे मदद की जरूरत नहीं, लेकिन यह हमारा कर्तव्य है कि हम उस राज्य का सहयोग करें, जिसने देश को इतना कुछ दिया है.”
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब का इतिहास रहा है कि वह हर आपदा से साहस और दृढ़ संकल्प के साथ उभरा है. यह पहली बार नहीं है जब पंजाब में ऐसी विपदा आई हो. अतीत में भी पंजाब ने अनगिनत चुनौतियों का सामना किया है और हर बार मजबूती से आगे बढ़ा है. इस बार भी पंजाब ऐसा ही करेगा.
सिरसा ने जोर देकर कहा कि दिल्ली की जनता और सरकार पंजाब के साथ खड़ी है. आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर किसानों के लिए डीजल और ट्रैक्टर जैसी अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाएगी.
उन्होंने कहा, “यह राहत सामग्री कृतज्ञता का प्रतीक है. हमारा उद्देश्य पंजाब के लोगों को यह भरोसा दिलाना है कि वे इस संकट में अकेले नहीं हैं.”
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
रांची में रंगदारी वसूलने वाले गिरोहों पर पुलिस का शिकंजा, अलग-अलग मुठभेड़ में पांच गिरफ्तार
पंजाब पुलिस और बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, भारत-पाक सीमा से तीन हथियार बरामद
शांति के बीच गाजा में फिर मचा कत्लेआम, एक झटके में 27 लोगों की मौत
बिहार चुनाव 2025 : महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप, जेजेडी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
10 बजे पहली सैलरी, 10:05 पर इस्तीफा, कर्मचारी` की इस हरकत से कंपनी को आया चक्कर