बर्धवान, 12 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में Police ने Sunday को तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही कांग्रेस नेता ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
इस दौरान दुर्गापुर फोरेंसिक की टीम Sunday को घटनास्थल पर पहुंची और चल रही जांच के लिए नमूने और अन्य आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा किए.
इससे पहले पश्चिम बंगाल Police ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि दुर्गापुर में कॉलेज परिसर के बाहर एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर हुए यौन उत्पीड़न से हम बेहद दुखी हैं और सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. पीड़िता का दर्द जितना Odisha का है, उतना ही हमारा भी है और हम अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
Police ने बताया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. हम सभी से इस संबंध में कोई भी असत्यापित जानकारी साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं. पश्चिम बंगाल Police महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के संबंध में अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है.
बता दें कि Friday को पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में Odisha की एक द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ परिसर के बाहर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. वह अपने पुरुष मित्र के साथ रात के खाने के लिए बाहर गई थी.
पश्चिम बंगाल Police ने Saturday को छात्रा के दोस्त को हिरासत में लिया और घटना के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए उससे पूछताछ की. इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने निजी मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.
Police के अनुसार, छात्रा Friday रात अपने एक पुरुष मित्र के साथ रात में खाना खाने के लिए परिसर से बाहर निकली थी, तभी बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा करना और अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया.
आरोपियों ने कथित तौर पर छात्रा के दोस्त का पीछा किया, उसे परिसर के पीछे एक जंगली इलाके में घसीटा और उसके साथ गैंगरेप किया और उसका मोबाइल फोन भी छीना और फेंक दिया.
वहीं, आसनसोल कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुइतांडी ने कहा कि राज्य की Chief Minister एक महिला हैं, बावजूद इसके यहां महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. राज्य में महिला उत्पीड़न की पुरानी घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया जा रहा है. यही वजह है कि रेप जैसे जघन्य अपराधों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है.
–
एनएस/डीकेपी
You may also like
Modi सरकार के कार्यकाल में आरटीआई को लगातार कमजोर किया गया: Ashok Gehlot
स्कूल के टॉयलेट में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सदाबहार गायक किशोर कुमार को पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ: मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी
पूजा हेगड़े और अवनीत कौर का जन्मदिन, 'Kantara Chapter 1' की कमाई में उछाल