बेतिया, 18 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद देशभर में भाजपा तिरंगा यात्रा निकाली रही है. इस कड़ी में रविवार को बिहार के बेतिया में तिरंगा यात्रा में भाजपा सांसद संजय जायसवाल शामिल हुए. हाथ में तिरंगा लिए लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि हम भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सेना ने साहस और बहादुरी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्प पर काम किया और पाकिस्तान में नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया, उससे स्पष्ट संदेश जाता है. यह पाकिस्तान के लिए अंतिम चेतावनी है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जिस शौर्य का परिचय दिया है, आज पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति को देखा है. पाकिस्तान के लिए यह अंतिम चेतावनी है कि अगर पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा तो भविष्य में पाक पीएम और आर्मी जनरल नहीं बचेंगे. परमाणु हथियार भी नष्ट किए जाएंगे.
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसले लिए गए. भारत ने जिस तरह से सिंधु जल संधि को निलंबित किया है, वह सीधे तौर पर संदेश देता है कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते हैं. अगर पाकिस्तान की ओर से फिर से आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया तो भारत में पानी तो बहेगा, लेकिन पाकिस्तान में सिर्फ लहू बहेगा.
तिरंगा यात्रा में शामिल अन्य लोगों का कहना था कि हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व महसूस हो रहा है. हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह से आतंकी ठिकानों को तबाह किया, वह दिखाता है कि हम शांति प्रिय देश जरूर हैं. लेकिन, अगर हम पर वार किया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
Lashkar Terrorist Saifullah Killed: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा दहशतगर्द सैफुल्लाह ढेर, आरएसएस मुख्यालय और सीआरपीएफ कैंप समेत कई बड़े हमलों का था मास्टरमाइंड
इंग्लैंड दौरे से पहले सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन, टेस्ट टीम में वापसी की तैयारी में जुटे सरफराज खान
श्रेयस भाई और मैं, दोनों ने साथ में अच्छा खेला: वढेरा
भारत के व्यापार पर लगाए गए बैन के कारण बांग्लादेश को 770 मिलियन डॉलर का नुकसान
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अमित शाह को दी फटकार, कहा- आतंकवादी नहीं बन सकते शंकराचार्य