जोधपुर, 15 अक्टूबर . पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने Wednesday को जैसलमेर बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर घटना है, 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचकर घायल लोगों से मुलाकात की है. कई लोग वेंटिलेटर पर हैं और कई लोग खतरे से बाहर हैं. हम मांग करते हैं कि घायलों का अच्छा इलाज किया जाए.
उन्होंने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों का डीएनए टेस्ट कब तक पूरा होगा, बताया जाए ताकि शव परिजनों को सौंपे जाएं.
उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए. अगर घटना की जांच नहीं की गई तो आगे और भी घटनाएं हो सकती हैं. गाड़ी को फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे मिला, इस बात की भी जांच होनी चाहिए. घटना के शिकार लोगों के लिए अभी तक मुआवजा भी घोषित नहीं हुआ है.
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में जैसलमेर बस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें हिम्मत बंधाई. यहां मौजूद इन पीड़ित परिजनों ने अपनी व्यथा बताई. पीड़ितों ने उनके सामने आ रही दिक्कतों के बारे में बताया, जिसको लेकर Chief Minister एवं जोधपुर प्रशासन को अवगत करवाया. उपस्थित डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली. मैं ईश्वर से घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
वहीं, Rajasthan में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार Government को घेर रही है. जब भी कोई समस्या होती है तो Government के किसी नुमाइंदे के द्वारा जिम्मेदारी तय नहीं की जाती है. पहले विद्यालय गिर गया तो शिक्षा मंत्री से हमने इस्तीफा मांगा, लेकिन वह इस्तीफा नहीं हुआ.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
सजगता और सेहतमंद होना ही दीवाली का आनंद
एसपी ने रिश्वत मामले में दराेगा व सिपाही को किया निलम्बित
धनतेरस पर्व से शुरू होकर अन्नकूट पर्व तक होंगे स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन : महंत शंकरपुरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच शुरु