सीतामढ़ी, 28 अगस्त . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने Thursday को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा देश में लोकतंत्र समाप्त कर राजतंत्र लाना चाहती है. इस दौरान उन्होंने लोगों से बिहार में 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार का स्वास्थ्य अब ऐसा नहीं है कि वह बिहार को संभाल सकें. 20 साल पुरानी उनकी सरकार खटारा हो गई है. बिहार में आज अफसरशाही चरम पर है.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में 17 महीने की महागठबंधन की सरकार बनी तो रीगा चीनी मिल चालू हो गई, लेकिन अब भी कई समस्याएं हैं.
तेजस्वी यादव ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो उन समस्याओं को भी हल किया जाएगा. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कमाई, सिंचाई, दवाई, पढ़ाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार होनी चाहिए, लेकिन आज थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्ति चाहिए तो इस सरकार को बदलिए और नई सरकार बनाइए जो नए सोच के साथ बिहार को आगे ले जाने का काम करे. प्रदेश में ऐसी सरकार चाहिए जो बेरोजगारी को खत्म करे और पलायन को रोके. बेरोजगारी सबसे बड़ी दुश्मन है. आने वाले समय में लाखों लोगों को रोजगार देगी.
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को नकलची सरकार बताया. हम लोगों ने जो कहा वो सरकार कर रही है. उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि ये लोग हिंदू-मुस्लिम करते हैं, जिससे बेरोजगारी की बात नहीं हो सके. हम लोग जब सरकार में आएंगे तो सबके साथ मिलकर काम करेंगे. सभी धर्मों और समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश के 3 आतंकी, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया हाई अलर्ट!
चीन निर्मित मेट्रो पाकिस्तान में लोकप्रिय
केजरीवाल ने 'गांधी परिवार' पर लगाया भाजपा से 'समझौते' का आरोप, कांग्रेस ने उठाए सवाल
'वर्ष 2025 में शीर्ष 500 चीनी निजी उद्यमों' की सूची जारी
नोएडा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी का प्रस्तावित दौरा, ड्रोन फैक्ट्री का कर सकते हैं निरीक्षण