अंबाला, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 122वें एपिसोड पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में सिर्फ अपने मन की नहीं बल्कि देशवासियों के मन की बात करते हैं.
रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “पीएम मोदी पहले देश के प्रधानमंत्री हैं जो अपने मन की बात लोगों के साथ करते हैं. वर्तमान में जो ताजा मुद्दा होता है उससे देशवासियों को रूबरू करवाते हैं. आज उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया. जिस वीरता के साथ सैनिकों ने इस युद्ध में पराक्रम दिखाया, वह काबिले तारीफ है. इसके अलावा, नक्सली मूवमेंट, पर्यावरण संरक्षण, गुजरात के गिर में शेरों के संरक्षण और संख्या पर उन्होंने विस्तार से बात की. इसके अलावा उन्होंने ड्रोन दीदी से लाभ उठा रही महिलाओं के बारे में जिक्र किया. पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में इन चीजों को इसलिए उठाते हैं ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो. विकसित राष्ट्र के लिए पीएम मोदी काम कर रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक के सीजफायर पर विपक्ष के आरोपों पर अनिल विज ने कहा कि हिन्दुस्तान पाकिस्तान की लड़ाई का सीजफायर हो गया. लेकिन, जुबानी गोलाबारी हो रही है. मैं समझता हूं कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि राजनीति करने के लिए कई और मुद्दे मिलेंगे. सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर राजनीति न करें.
पंजाब के ‘आप’ विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह कोई नई या आश्चर्यजनक बात नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. उनकी पार्टी के शीर्ष नेता भी आरोपों के घेरे में हैं और फिलहाल जमानत पर हैं. इसलिए, आप विधायक का भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होना कोई असामान्य बात नहीं है.”
भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था में चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जो देश, इसके नेताओं, इसके लोगों और इसके व्यवसायों के लिए बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
'पीएम मोदी प्रति व्यक्ति आय पर बात क्यों नहीं करते', भारत की आर्थिक उपलब्धि पर बोले टीएस सिंह देव
प्राचीन आयुर्वेद से स्वास्थ्य सुधारने का नया तरीका
प्रधानमंत्री के मन की बात में तेलुगू भाषाई राज्यों का जिक्र
एनआईए अधिकारियों ने सऊदी हैंडलर्स से मिलने वाले फंड पर भी लगाई रोक
2047 में हम सभी के प्रयासों से विकसित भारत बनेगा : ओम बिरला