कुशीनगर, 2 अक्टूबर . उत्तरप्रदेश में कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र में Wednesday देर रात Police और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. घोड़ाघाट पुल पर हुई इस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सुग्रीव कुशवाहा गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद Police ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Police ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है. यह कार्रवाई चौराखास, पटहेरवा थाना Police और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से की.
Police को गुप्त सूचना मिली थी कि सुग्रीव कुशवाहा बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर पशु तस्करी की योजना बना रहा है. चौराखास थाना प्रभारी ने घोड़ाघाट पुल पर नाकाबंदी की.
जैसे ही सुग्रीव वहां पहुंचा, Police ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और अवैध तमंचे से Police पर गोली चला दी. आत्मरक्षा में Police ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें सुग्रीव के दाहिने पैर में गोली लग गई.
सुग्रीव कुशवाहा कसया थाने के पकडिहवा भैंसहा का निवासी है. वह लंबे समय से पशु तस्करी के अपराधों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है.
Police ने बताया कि सुग्रीव पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. वह सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय रहता था और गोवंशीय पशुओं की तस्करी में माहिर माना जाता था. मुठभेड़ के बाद उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया गया है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
खड़गपुर में गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़े का समापन, श्रमदान कर दी श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को ममता बनर्जी ने किया नमन
3 October 2025 Rashifal: इन तीन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा दिन, मिलेंगी सफलताएं
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली` नीता कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी
दिवाली के बाद राजस्थान के इस शहर में शुरू होगा इंटरनेशनल पार्सल सेंटर, देश और विदेश तक पहुंचेगा राजस्थान का ब्रांड