New Delhi, 22 अक्टूबर . दिल्ली Police के उत्तर-पश्चिमी जिले की फॉरेनर सेल ने एक विशेष अभियान के तहत महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र से दो अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं, जिनके कब्जे से दो स्मार्टफोन, जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था, और दो बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र बरामद किए गए.
अवैध अप्रवासियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत, फॉरेनर सेल की विशेष टीम ने कार्रवाई की है. टीम में एसआई तपोश, एएसआई राजेंद्र, एएसआई विजय, एचसी विक्रम, एचसी कपिल कुमार, महिला एचसी दीपक, constable हावा सिंह और constable दीपक बंगार शामिल थे. टीम ने इंस्पेक्टर विपिन कुमार और एसीपी राजीव कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की. गिरफ्तार संदिग्धों के प्रत्यर्पण प्रक्रिया फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ) के समन्वय में शुरू की जा रही है.
15 अक्टूबर को न्यू सब्जी मंडी, महेंद्र पार्क क्षेत्र में संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की गतिविधियों की खुफिया सूचना मिली, जिसके आधार पर फॉरेनर सेल ने मुखबिर की मदद से छापेमारी की. न्यू सब्जी मंडी के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया, जिनकी पहचान तपोष बिस्वास उर्फ नंदनी (37 वर्ष, खुलना, बांग्लादेश) और एमडी मेहेदी हसन सजल उर्फ लीमा (21 वर्ष, बारगुना, बांग्लादेश) के रूप में हुई.
पूछताछ में दोनों ने अपनी बांग्लादेशी नागरिकता स्वीकार की और डिजिटल रूप में अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र दिखाए. जांच में पता चला कि दोनों ने जेंडर-एफ़र्मिंग सर्जरी (जीएएस) करवाकर अपनी शारीरिक पहचान बदली थी. वे भारी मेकअप, साड़ी या सलवार-सूट और आर्टिफिशियल बाल से अपनी पहचान छिपाते थे. साथ ही, उन्होंने अपनी आवाज और शारीरिक भाषा को भी महिला जैसी बनाया था.
दिन में वे भीख मांगते थे और रात में आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल थे. उनके स्मार्टफोनों में प्रतिबंधित आईएमओ ऐप पाया गया, जिसका उपयोग वे संदिग्ध बातचीत के लिए करते थे. साइबर इंटेलिजेंस, निगरानी और क्षेत्रीय छापेमारी के संयोजन से अवैध प्रवासन और पहचान छिपाने की चुनौतियों का सामना किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है, और उनकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.
उपायुक्त Police (उत्तर-पश्चिमी जिला) भीष्म सिंह ने बताया कि दिल्ली Police अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. उन्होंने जनता से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत Police को दें.
–
एससीएच
You may also like

Gurugram Pollution: गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, सड़कों पर होगा पानी का छिड़काव, धूल वाले क्षेत्रों में एंटी-स्मॉग गन

Smoking से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स कर देगी ये` ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर बनाएगी सरकार : चिराग पासवान

मां का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का चालान भरने आया` बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल

पीएम मोदी का करिश्माई नेतृत्व और सीएम नीतीश का सुशासन जनता को पसंद: जीतन राम मांझी




