चेन्नई, 1 नवंबर . चेन्नई में कस्टम्स अधिकारियों ने वन्यजीव तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दस दुर्लभ बाली मैना मिली है. आरोपी यात्री इंडिगो की फ्लाइट 6ई-1032 से मलेशिया के कुआलालंपुर से चेन्नई पहुंचा था.
जांच के दौरान उसके चेक-इन ट्रॉली बैग में प्लास्टिक के छिद्रित बैग के भीतर दस दुर्लभ बाली मैना (ल्यूकोप्सर रोथ्सचाइल्डी) छिपाई गई मिलीं. ये पक्षी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में आते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि बिना वैध अनुमति के ऐसे वन्यजीवों का आयात वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972, सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और “वन्य जीव-जंतुओं और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन” नियमों के तहत पूरी तरह प्रतिबंधित है. पशु संगरोध अधिकारी के निर्देश पर सभी पक्षियों को सुरक्षित रूप से वापस कुआलालंपुर भेज दिया गया.
कस्टम्स विभाग ने यात्री और उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. तीनों पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी नेटवर्क पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसी क्रम में पिछले महीने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट Mumbai पर कस्टम विभाग ने 12 से 15 सितंबर 2025 के बीच की गई कार्रवाई में ड्रग्स, विदेशी करेंसी और वन्यजीव तस्करी के कई मामलों का पर्दाफाश किया था. अधिकारियों ने विशेष खुफिया सूचना और प्रोफाइलिंग के आधार पर अलग-अलग उड़ानों से आए या जाने वाले यात्रियों को पकड़ा और भारी मात्रा में जब्ती की थी.
पहले मामले में ताशकंद से आए एक यात्री के ट्रॉली बैग से 7.118 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए आंकी गई थी.
इसी तरह दूसरे मामले में जेद्दा जा रहे तीन यात्रियों के पास से 15.96 लाख रुपए की विदेशी करेंसी पकड़ी गई थी. तीसरे और चौथे मामलों में बैंकॉक से आए दो यात्रियों के पास से क्रमशः 18.025 किलो और 17.975 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त हुई थी, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 करोड़ रुपए से अधिक थी.
कुल मिलाकर चार दिनों की इस कार्रवाई में कस्टम अधिकारियों ने लगभग 49.167 करोड़ रुपए की कीमत की ड्रग्स, लाखों रुपए की विदेशी करेंसी और कई सारे वन्यजीवों को जब्त कर तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया था.
–
एसएके/वीसी
You may also like

मानव में विद्यमान दैवीय शक्ति का रहस्य, इसे जागृत करने से रोग, असफलता और दुःख का निवारण संभव

रातों-रात खेत में कर दिया अवैध मजार का निर्माण, पुलिस ने हटवाया

शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला आरोपित गिरफ्तार, जेल

यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट! दिल्ली समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

अनूपपुर: बेमौसम बारिश से धान की फसलें चौपट, किसानों के लिए मुआवजे की मांग




